- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी के जिला आयुष...
सीधी के जिला आयुष कार्यालय का लेखापाल 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
सीधी/रीवा। रीवा लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज सीधी जिले में एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई की गई है. जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ लेखापाल 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उस वक़्त जिला आयुष कार्यालय में हड़कंप मच गया जब कार्यालय में पदस्थ लेखापाल रामकृष्ण गुप्ता निवासी नेहरू नगर रीवा हाल निवास सुभाष नगर सीधी को लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है.
ट्रैप हुए लेखापाल ने सतना जिले के अमरपाटन तहसील अंतर्गत ककलपुर निवासी शिकायतकर्ता राम मित्र मिश्रा से लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए रिश्वत की मांग की थी. इसके एवज में लेखापाल द्वारा शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपए की मांग की गई थी.
शिकायतकर्ता ने इस बात की शिकायत रीवा लोकायुक्त में की थी. जिस पर आज लोकायुक्त टीम द्वारा निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई एवं लेखापाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथों पकड़ा गया है.