- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मंत्रिमंडल विस्तार में...
रीवा
मंत्रिमंडल विस्तार में जगह न मिलने पर Ajay Singh Rahul ने कहा REWA-SIDHI के साथ घोर उपेक्षा और गद्दारो को मिला मौका
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
x
मंत्रिमंडल विस्तार में जगह न मिलने पर Ajay Singh Rahul ने कहा REWA-SIDHI के साथ घोर उपेक्षा और गद्दारो को मिला मौकासीधी: कल हुए
मंत्रिमंडल विस्तार में जगह न मिलने पर Ajay Singh Rahul ने कहा REWA-SIDHI के साथ घोर उपेक्षा और गद्दारो को मिला मौका
सीधी: कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार में REWA-SIDHI-SINGRAULI के विधायकों को जगह न मिलने पर भाजपा के दिग्गज नेता ही नहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी शिवराज सरकार पर हमला बोल रहे है. आपको बता दे की पूर्व नेता Ajay Singh Rahul ने कहा की विंध्य के माने-जाने और विद्वान नेताओ को मंत्रिमंडल में जगह न मिलना विंध्य के शान के खिलाफ है. अजय सिंह ने कहा की रीवा-सीधी की आम जनता लास्ट वक़्त तक मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ नेताओ का नाम आने का इंतज़ार करती रही लेकिन उसे असफलता प्राप्त हुई.Indore के कोचिंग संचालक ‘आनंद सुपर 100’ के ऊपर FIR हुई दर्ज, कारण चौका देगा…
अजय सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन में विंध्य क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गई है। भाजपा ने सबसे ज्यादा इस क्षेत्र से सीटें जीतीं और सबसे ज्यादा मंत्री वे बने जिन्होंने गद्दारी करके अपना पद पाया है। धन और पद लोभी विंध्य की जनता पर भारी पड़े हैं। यही धोखा देना और दो मुंही बात करना ही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है।मंत्री विहीन हुआ REWA-SIDHI, जनता में आक्रोश, 15 में से 14 विधायक भाजपा के..
आपको बता दे कि रीवा से 4 बार विधायक और 3 बार मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ल को जगह न मिलने से रीवा की जनता गुस्से में है और वही सीधी में भी केदारनाथ को जगह न मिलने से शिवराज सरकार पर टीकरा फूट रहा है. जानकारों की माने तो रीवा में आपसी गुट के कारण मंत्री पद नहीं दिया गया. आपको बता दे की गिरीश गौतम भी लगातार मंत्री पद की मांग कर रहे थे जिससे 3 बार मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ल की भी मंत्री पद पर खतरा मडराने लगा. विधायकों में आपसी तनाव न हो इस कारण रीवा-सीधी को मंत्री पद नहीं दिया गया. [signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story