SIDHI BUS ACCIDENT UPDATE / सीधी. मंगलवार को सीधी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अब तक 51 लोगों के शव मिल चुके हैं. अभी भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) हादसे में जान गवां चुके मृतकों के परिजनों के बीच पहुंचे. सीधी पहुंचकर उन्होंने मृतकों के परिजनों का ढाढस बंधाया. सीएम 2.15 बजे दोपहर सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे थें.
सीएम को देख मृतको के परिजन उनसे लिपटकर फूट फूट कर रोने लगें. इस दौरान सीएम शिवराज भी भावुक हो उठें. तो कुछ जगहों पर सीएम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. कुछ परिवार ऐसे भी थें, जहाँ पर शिवराज के सामने वे गुस्सा हो उठें. एक परिवार ने तो सीएम के जाते जाते यह कह दिया कि रहम मत करिए, सस्पेंड करना समाधान नहीं है. जिम्मेदार लोगों रोड एवं पुलिसवालों को बर्खास्त करिए.
बता दें मंगलवार को सीधी के रामपुर नैकिन से गुजरने वाली बाणसागर की मुख्य नहर में सीधी से सतना जा रही बस गिर गई. इस बस में 60 से अधिक लोग सवार बताए जा रहें थें. जिसमें बुधवार की सुबह तक 51 शव निकाले जा चुके हैं. इस हादसे में 7 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी. 47 लोगों के शव SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर मंगलवार की शाम तक निकाल लिए थें. इसके बाद बुधवार को 4 और शव मिले हैं. जिसमें से एक शव 5 माह की बच्ची का भी है. बच्ची का शव घटनास्थल से 22 किमी दूर नहर में तैरता हुआ मिला था.
मंगलवार को सीधी जिले में हुई इस वीभत्स घटना के बाद परिवहन विभाग की नींद खुली है. जिस बस में यह हादसा हुआ उस बस का परमिट रद्द कर दिया गया. साथ ही पूरे प्रदेश में RTO का दिखावा शुरू हो गया. प्रदेश भर में यात्री वाहनों की जांच की जा रही है.
इसे महज हादसा का नाम देना उचित नहीं होगा. यह हादसा नहीं शासन और प्रशासन की गैर इरादतन हत्या है जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक लोगों की जान चली गई. पढ़ें उन तीन मुख्य कारण, जिनकी वजह से गवांनी पड़ी आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को अपनी जान...