मध्यप्रदेश

एमपी के करोड़ों नागरिकों को झटका, बंद हो सकती है बिजली सब्सिडी

MP Shivraj Singh News
x
बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने मध्य प्रदेश सरकार कुछ बड़ा करने जा रही है या यूं कहें कि मध्यप्रदेश में अमीरों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी बंद करने की सोच रही है।

बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने मध्य प्रदेश सरकार कुछ बड़ा करने जा रही है या यूं कहें कि मध्यप्रदेश में अमीरों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी बंद करने की सोच रही है। सरकार का मानना है कि सक्षम लोग बिजली सब्सिडी न लें। शुरुआती दौर में उन्हें ऐच्छिक तौर पर बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की जाएगी जरूरत पड़ी तो नियमन लोगों की बिजली सब्सिडी बंद की जाएगी। वर्तमान समय में सरकार को 24000 करोड़ का भार पड रहा है।

मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं या बाद

हाल के दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में बिजली विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पर बिजली की चर्चा करते हुए कहा था कि उनके एक आईएएस अधिकारी का बिजली बिल100 रुपए आया था। यह मामला उनके संज्ञान में आया था। इन हालातों को ध्यान में रखते हुए सीएम का कहना था कि जो आर्थिक तौर पर सक्षम हैं उन्हें बिजली की सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए और पूरा बिजली का बिल जमा करना चाहिए।

कितनी मिलती है सब्सिडी

जानकारी के अनुसार अगर कोई उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली का उपयोग करता है तो उसे मात्र 100 रुपए बिल देने पड़ते हैं। जबकि 100 यूनिट की खपत पर वास्तविक बिल 654 रुपए जारी होता है। इस पर सरकार 554 रुपए सब्सिडी दी जाती है।

छल करने वाली है सरकार

इस मामले पर अन्य राजनीतिक दल के लोगों का अपना अलग-अलग मत है। ज्यादातर राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना है कि सरकार गैस सिलेंडर सब्सिडी की तरह है बिजली की सब्सिडी भी बंद करने वाली है। इसलिए शुरुआत के दिनों में सब्सिडी छोड़ने की नौटंकी की जा रही है बाद में गरीब और अमीर सभी की सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। जिस तरह एलपीजी गैस सिलेंडर का हाल है अब ना तो गरीबों को सब्सिडी मिल रही है और ना ही अमीरों को। सबसे अधिक मरना गरीब तबके के लोगों का हो रहा है। महंगाई के इस चक्की में गरीब पिस रहा है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story