- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल: 24 घंटे में 4...
शहडोल: 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल..
शहडोल: 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल..
शहडोल। बीते 24 घंटे के अंदर 4 बच्चों की मौत से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है जहां अस्पताल प्रबंधन बच्चों की मौत के मामले को छुपा रहा है। बताया गया है कि शहडोल जिले के पीआईसीयू और एसएनसीयू में 24 घंटे के अंदर चार बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसमें पीआईसीयू से तीन और एसएनसीयू से एक बच्चे की मौत हुई है। मृत बच्चों की आयु 3 दिन से 4 माह तक की बताई गई है।
कोरोना मरीजो पर मध्यप्रदेश सरकार की नजर, घूमता पाएं जाने पर लगेगा चौका देने वाला जुर्माना….
जानकारी के मुताबिक मृत बच्चों में राज कोल आयु 3 माह सिंहपुर, प्रियांश दो महीने, उमरिया जिले 3 दिन की निशा और 4 महीने के पुष्पराज की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश के जिला अस्पतालों में लगातार हो रही मौतों से शहडोल से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया है। मामले में शहडोल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिये हैं।
पूर्व में 6 बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के जिला अस्पतालों में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। इससे पूर्व भी लापरवाही सामने आ चुकी है जब 24 घंटे के अंदर 6 बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के बाद मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचे थे। लापरवाही को देखते हुए सिविल सर्जन एवं सीएमओ को हटा दिया गया था। बच्चों की लगातार हो रही मौत से जिले में हड़कंप मच गया है।
- शहडोल में बाघ की खाल बेंचते हुए तस्कर गिरफ्तार, जबलपुर की टीम ने की कार्रवाई
- बाइक की मामूली ठोकर के विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
- DELHI : महिला हेड कांस्टेबल को 76 गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए 'आउट ऑफ टर्न' प्रमोशन मिला
- जब दो बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थी रानी मुखर्जी, फिर पत्नी की धमकी के बाद जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान
बस-पिकअप में टक्कर 30 यात्री घायल, 10 गंभीर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS