मध्यप्रदेश

रेलवे स्टेशन के बाहर मृत मिले कई कबूतर, कुत्तों ने नोचा और उठाकर ले गए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:13 PM IST
रेलवे स्टेशन के बाहर मृत मिले कई कबूतर, कुत्तों ने नोचा और उठाकर ले गए
x
बर्ड फ्लू फैलने के बाद प्रदेश में प्रशासन हर तरह से इसे रोकने के इंतजाम कर रहा है लेकिन आवारा कुत्ते शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।

रेलवे स्टेशन के बाहर मृत मिले कई कबूतर, कुत्तों ने नोचा और उठाकर ले गए

सतना। बर्ड फ्लू फैलने के बाद प्रदेश में प्रशासन हर तरह से इसे रोकने के इंतजाम कर रहा है लेकिन आवारा कुत्ते शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। एक बार फिर शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर चार से पांच कबूतर बुधवार की सुबह मृत पड़े दिखाई दिए जिन्हें आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया और उठाकर ले गए। इस प्रकार जिले में रोज मृत मिल रहे पक्षियों से आम जन भी दहशत में हैं।

रेलवे स्टेशन के बाहर मृत मिले कई कबूतर, कुत्तों ने नोचा और उठाकर ले गए

दरअसल जिस स्थान पर कबूतर लोगों ने मृत अवस्था मे कुत्तों को खाते देखा वह रेलवे स्टेशन के बाहर महामाया होटल का प्रांगण है। यहां पूर्व में भी गंदगी का अंबार रोजाना लगा रहता है। होटल के नीचे बने गलियारों में असामाजिक तत्व दिन रात नशा करते मिल जाएंगे। होटल और चाय.पान की दुकान संचालित करने वाले लोग यहां जमकर गंदगी फैलवाने का काम करते हैं।

जहरीली शराब से मौत का मामला, मुरैना कलेक्टर, एसपी और SDOP हटाए गए, आबकारी अधिकारी एवं थाना प्रभारी निलंबित

ज्ञात हो कि बीते सप्ताह रेलवे स्टेशन के बाहर गंदगी फैलाने पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया गया था। फिर भी यहां गंदगी करने वालों की कमी नहीं हुई है।

बर्डफ्लू से निपटने टोल फ्री नंबर भी जारी

एक्शन प्लान ऑफ एवियन इन्फ्लूऐंजा द्वारा 2015 के अनुरूप वर्डफ्लू के परिप्रेक्ष्य में प्रावधानित कार्यवाही सुनिश्चत करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा जारी आदेशानुसार वरिष्ठ पशु चिकित्सक शल्यज्ञ डॉ एपी सिंह मो.नं. 9425020038ए सहायक संचालक डॉ जेके गुप्ता 9340308371, डॉ एमके वर्मा 9826465970, प्रयोगशाला तकनीशियन राजेश शर्मा 9575887364 एवं भृत्य राजू बढ़ौलिया 9009219076 को कंट्रोल रूम में नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारीए कर्मचारी भारत सरकार द्वारा जारी एवियन इन्फ्लूऐंजा 2015 के निर्देशानुसार रोग नियंत्रण के लिए जारी कार्य योजना अनुसार कार्य संपादित करेंगे।

पद संभालते ही मंत्री ने दिखाए तेवर, प्रदेश में नहरों की वर्तमान स्थिति की मांगी रिपोर्ट : MP NEWS

MP : अब शुरू हुई गलन वाली ठंड, शीत लहर चली, पाला पड़ने की आशंका

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story