- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल-सिंगरौली समेत 10...
भोपाल-सिंगरौली समेत 10 एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा हुई बहाल, जानें आपके एरिया की ट्रेन का हाल
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। बता दें की कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड (Katni-Singrauli Rail Section) पर प्रीनॉन / नॉन इंटरलॉकिंग के चलते निरस्त और आंशिक निरस्त की गई करीब एक दर्जन ट्रेनों की सेवाएं बहाल कर दी गई है। इन ट्रेनों में भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस (Bhopal- Singrauli Express) सहित 10 ट्रेने शामिल हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस (Bhopal- Singrauli Express) की सेवा 15 वं 18 मार्च को एवं 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा 16 व 21 मार्च को बहाल रहेगी। 13 मार्च को 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस व 15 मार्च 13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग से होकर जाएंगी।
17 मार्च को 18009 संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस, 15 मार्च को 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 18 मार्च को 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस, 16 मार्च को 19607/19608 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस और 13 मार्च को 19608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से होकर जाएगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरई ग्राम स्टेशनों पर किए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह ट्रेने प्रभावित हुई थी।