- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- युवक से 11 नग चोरी की...
युवक से 11 नग चोरी की मोटर साइकिलें पुलिस ने की जब्त : Satna News
युवक से 11 नग चोरी की मोटर साइकिलें पुलिस ने की जब्त : Satna News
सतना / Satna News : पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मैहर पुलिस द्वारा एक युवक सहित 11 नग चोरी की मोटर साइकिल पकड़ी है। बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवम शुक्ला निवासी रेकबार थाना अमरपाटन जिला सतना चोरी की मोटर साइकिल लेकर घूम रहा है जहां पुलिस टीम द्वारा इटमा खजुरी गांव में घेराबंदी करते हुए बिना नंबर की मोटर साइकिल पैसर प्रो के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस द्वारा युवक से की गई पूछताछ में 9 अन्य मोटर साइकिल एवं एक एक्टिवा स्कूटी इटमा खजुरी टोला बगीचा नाला से जब्त की गई है। पकड़े गये युवक ने रीवा से मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक शिवम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े : SATNA में अनोखी शादी: घोड़े पर सवार होकर दुल्हन पहुंची दूल्हे के द्वार, बारातियों ने लगाए जमकर ठुमके..: SATNA NEWS
मालिक के साथ रिश्तेदारी गए ड्राइवर की बदली नियत, ऐसे दिया लूट को अंजाम : Satna News
Satna News : इधर-से-उधर हुये थाना प्रभारी, जिला पुलिस बल में फेरबदल…