- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना में मिला पहला...
सतना में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज, रीवा भेजने की तैयारी
सतना में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पीड़ित मरीज कोटर तहसील के खम्हरिया गांव का रहने वाला है। सूचना मिलते ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम खम्हरिया पहुंचकर पीड़ित मरीज को रीवा मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी कर रही है।
रीवा: अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के इस पहल की हो रही है चौतरफा तारीफ़
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मरीज 6 मार्च को अहमदाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। इस दौरान कोरोना टेस्ट होने पर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उधर हालात खराब होते गए।
जिस पर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां से स्थिति बहुत गंभीर देखते हुए अंतिम समय घर जाने की सलाह दे दी गई। विगत दिवस वह एंबुलेंस से बेटे के साथ जिला अस्पताल पहुंच गया था। जिसके बाद गंभीर हालत देख तत्काल सेंपल भेजे गए। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
कोरोना संक्रमण जांच में रीवा पिछड़ा, प्रदेश भर में हो रही किरकिरी
उधर उसके साथ आए बेटे को भी आइसोलेट कर दिया गया है। उसका भी सेंपल लेकर जांच के लिए रीवा भेजा रहा है।
[signoff]