मध्यप्रदेश

Satna News: आपसी विवाद में दो गुटो के बीच मारपीट, चाकू-ब्लेड से हमला, 5 घायल

Satna Madhya Pradesh
x
सतना में दो गुटो के बीच खूनी-संघर्ष में 5 लोग घायल.

सतना (Satna News): साकेत परिवार के दो गुटों में हुए विवाद के बीच चाकू और ब्लड से हमला करके आरोपियों ने 5 लोगो को गंभीर रूप से धायल कर दिया। घटना सतना जिले के मैहर थाना अंतर्गत करियापानी मोहल्ले की है। खूनी संघर्ष की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुची और शिकायत के आधार पर मामले कार्रवाई कर रही है।

5 लोग हुए घायल

घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि सचिन चौधरी और नंदीलाल साकेत परिवार के बीच आपसी विवाद हो गया। दोनों पक्षों में कहा सुनी होने के साथ ही विवाद इतना बढ़ गया कि हमलाबर घर से चाकू और ब्लड लेकर पहुचे और सचिन सहित अन्य पर हमला कर दिए। जिससे सचिन चौधरी, नीलू एवं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं जबकि मारपीट में दोनों पक्षो से 5 लोग घायल हुए है।

बस्ती में मच गया हड़कम्प

कारियापानी मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हुए चले लात-घूसे एवं चाकू और ब्लड वार के चलते पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा है। वही आसपास के लोगो ने बीच-बचाव करने के साथ ही 100 डायल को इसकी सूचना दिए। पुलिस के पहुचने के बाद मामला शांत हो पाया। वही घायलों को पुलिस स्थानिय अस्पताल ले गई। जानकारी के तहत चौधरी परिवार के लोगो में पहले भी विवाद हो चुका है।

Next Story