मध्यप्रदेश

विंध्य के लिए खुशखबरी! सतना मेडिकल कॉलेज को मिले 17 डॉक्टर, गृहमंत्री अमित शाह करेगें शुभारंभ

Satna Medical College News
x
Satna Medical College News: एमपी के सतना में बन कर तैयार हुआ नया मेडिकल कॉलेज

Satna Medical College News: प्रदेश में ज्यादा-से-ज्यादा डॉक्टर तैयार करने के लिए सरकार लगातार मेडिकल शिक्षा का विस्तार कर रही है। उसी के तहत एमपी के सतना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य किया गया है। यह कॉलेज सेवा देने के लिए अब तैयार हो गया है।

24 को होगा शुभारंभ

सतना में बनाया गया नया नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 24 से सेवा देना शुरू कर देगा। इसका शुभारंभ 24 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह करने जा रहे है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान सहित मेडिकल चिकित्सा क्षेत्र के लोग हिस्सा ले रहे है।

कॉलेज को मिले 17 डॉक्टर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सेवा देने के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज से 17 डॉक्टरों की पदस्थापना की गई है। खबरों के तहत जिन डॉक्टरों का तबादला किया गया हैं उनमें शरीर रचना विभाग के प्राध्यापक डॉ गौतम कुमार, फार्मोकोलॉजी विभाग से सीनियर रेजीडेंट डॉ आकांक्षा जैन, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, जनरल मेडिसिन विभाग की मनोनीत सहायक प्राध्यापक डॉ प्रियंका कुकरेले, सहायक प्राध्यापक डॉ नीरज जैन व डॉ अनुमति बेहोर,

जनरल सर्जरी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ योगेंद्र वाधवा, सहायक प्राध्यापक डॉ अजय दादोरिया, अस्थि रोग विभाग के मनोनीत सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार, नेत्र रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ अर्चना, निश्चिचेतना विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ अश्विन ब्यौहार और सहायक प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र नेमा का नाम सामने आ रहा है।

Next Story