- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Sanchi Milk Price...
Sanchi Milk Price Hike: एमपी के करोड़ों नागरिकों को झटका, पाँच महीने में फिर बढ़े साँची दूध के दाम
Madhya Pradesh Sanchi Milk Price Hike: एमपी के करोड़ों वासियो के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध संघ (Madhya Pradesh Sahkari Doodh Sangh) ने साँची दूध (Sanchi Doodh) के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस बार प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
MP Sanchi Milk Price Hike
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार से नई दरें लागू हो गई है। तो वहीं ग्वालियर, सागर समेत अन्य जिलों में रविवार, 21 अगस्त से उपभोक्ताओं को साँची दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ (Sahkari Doodh Sangh) ने शुक्रवार को दूध के दाम बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। एमपी में खुदरा दूध के बाद साँची दूध (Sanchi Milk) की सबसे ज्यादा खपत होती है।
साल में दूसरी बार बढे दाम
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इसी साल अप्रैल में साँची दूध के दामों में प्रति लीटर ₹4 की बढ़ोतरी हुई थी। तो वहीं आज पांच महीने बाद फिर ₹2 प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए गए हैं। यानी पांच महीने में ही साँची दूध (Sanchi Doodh) ₹6 प्रति लीटर महंगा हो गया है।
यह है नई दरें
मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध संघ (Madhya Pradesh Sahkari Doodh Sangh) द्वारा जारी नई दरों के अनुसार, 29 रुपये में मिलने वाला फुल क्रीम (गोल्ड) आधा लीटर का पैकेट अब 30 रुपये, 57 रुपये में मिलेने वाला फुल क्रीम (गोल्ड) एक लीटर दूध का पैकेट 59 रुपये, स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) आधा लीटर 27 की जगह 28 रुपये, टोंड दूध ताजा (आधा लीटर) 24 की जगह 25 रुपये, डबल टोंड दूध (स्मार्ट) (आधा लीटर) 22 रुपये की जगह 23 रुपये, चाय स्पेशल दूध एक लीटर 47 की जगह 49 रुपये और चाह दूध 52 की जगह 54 रुपये में उपभोक्ता को मिलेगा।