सागर

मध्यप्रदेश में खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, 22 करोड़ से अधिक रूपए की घोषणा, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
मध्यप्रदेश में खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, 22 करोड़ से अधिक रूपए की घोषणा, पढ़िए
x
मध्यप्रदेश में खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, 22 करोड़ से अधिक रूपए की घोषणा, पढ़िए मध्यप्रदेश : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

मध्यप्रदेश में खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, 22 करोड़ से अधिक रूपए की घोषणा, पढ़िए

मध्यप्रदेश : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। सिंह ने शनिवार को सागर जिले की नगर पालिका परिषद खुरई में 22 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने खुरई में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नगर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।

रीवा शहर में एक ही परिवार के 7 संक्रमित, जिले भर में आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें

मंत्री सिंह ने अटल बिहारी आवासीय कॉलोनी के लिए 2 करोड़ 86 लाख, विशेष निधि से नगर में सीसी रोड़, नाली एवं अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ पचास लाख, बीएलसी मकानों के लिए 16 करोड़ और हाट बाजार के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने बीएलसी के 500 मकानों के लिए लंबित हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति दी। मंत्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास एएचपी योजना के मकानों का काम फिर से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 329 नए आवासीय पट्टे हितग्राहियों को स्वीकृत किये गये हैं। शेष का परीक्षण कर आगे और पट्टे दिए जाएंगे, जिनके पास भूमि का स्वामित्व नहीं है। उन्होंने एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए।

25 किलो गांजा और 9 लाख 56 हजार रूपए के साथ तस्कर पकड़ा गया, REWA में हड़कंप

1257 पथ विक्रेताओं के प्रकरण स्वीकृत

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम निधि) योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए। खुरई नगर में इस योजना के तहत 115 पथ विक्रेताओं के खाते में 10-10 हजार की ऋण राशि ट्रांसफर कर दी गई है। नगर में कुल 1257 पथ विक्रेताओं को यह राशि दी जाएगी।

अब संपर्क में आने से ही नहीं इस तरह फैल रहा CORONAVIRUS, नए लक्षण आए सामने, पढ़िए नहीं हो जाएगी देरी…

खुरई और मालथौन को मिली एंबुलेंस

नगरीय विकास मंत्री सिंह ने आज खुरई और मालथौन के अस्पतालों को विधायक निधि से एक-एक एंबुलेंस प्रदान की। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना खुरई में अगस्त माह से शुरू की जाए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश में एक और भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी आई चपेट में

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story