मध्यप्रदेश

एमपी में अमृत योजना के तहत सवारें जाएंगे जबलपुर मंडल के रीवा, सतना, कटनी समेत 17 स्टेशन

Suyash Dubey | रीवा रियासत
14 Feb 2023 3:18 PM IST
Updated: 2023-02-14 11:13:28
madhya pradesh news
x
Amrit Yojana MP News: केंद्र के बजट में प्रावधान के बाद कार्ययोजना हो रही तैयार, दो स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव

केंद्रीय बजट में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के विकास के लिए तैयार जारी किए गए बजट के बाद अब उन स्टेशनों को सँवारने की कयावद भी शुरू हो गई है, जिन्हें इस योजना में शामिल किया है। बताया जा रहा है कि जबलपुर मंडल के 17 स्टेशनों को विकसित करने की कार्ययोजना भी बनाई जाने लगी है।

खास बात यह है कि इन 17 में से दो स्टेशन जबलपुर और सतना को विकसित करने पूर्व में भी राशि जारी हो चुकी है। इन दोनों स्टेशनों को दो सौ करोड़ रुपए की राशि से रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर विकसित और सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडल क्रमशः जबलपुर, भोपाल और कोटा के करीब 53 स्टेशनों को चिन्हित किया गया हैं। इनमें जबलपुर के 17 स्टेशन शामिल हैं।

इन स्टेशनों को किया शामिल

पमरे मुख्यालय के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जबलपुर मंडल के जयलपुर श्रीधाम, नरसिहपुर, करेली, गाडरवारा, सिरिया, सिवेरा रोड, कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, बरगवाँ, ब्यौहारी, दमोह, सागर, मैहर, सतना व रीवा स्टेशन को शामिल किया गया है। जिसमें जबलपुर और रीवा के अलावा अन्य 15 स्टेशनों में दो से ढाई करोड़ रुपए व्यय किए जाएँगे।

इन कार्यों को दिया जाएगा अंजाम

बताया जाता है कि इस योजना के तहत दीर्घकालीक दृष्टिकोण के साथ ही स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इसमें स्टेशनों की सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उनका चरणबद्ध क्रियान्वयन शामिल है। इस योजना के तहत स्टेशन पर पहुँच सुधार कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाय-फाय, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामित स्थान, लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story