- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के सबसे रईस...
एमपी के सबसे रईस महापौर प्रत्याशी: लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं कांग्रेस से मेयर कैंडिडेट, 170 करोड़ है सम्पत्ति
Sanjay Shukla Indore Richest Mayor Candidate of MP
Richest Mayor Candidate of MP 2022: कांग्रेस ने इंदौर से 53 साल के संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) को मेयर कैंडिडेट घोषित किया है, उनका मुकाबला 41 साल के भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) से है. संजय शुक्ला एमपी के सबसे रईस मेयर उम्मीदवार हैं. उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नगर निगम चुनाव 2022 के लिए महापौर प्रत्याशी हेतु भरे शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल आय 170 करोड़ रुपए अंकित की है.
3.5 साल में दोगुनी हुई दौलत
संजय शुक्ला बेहद लक्ज़री लाइफ जीते हैं. उन्हें 9000 नंबर से काफी लगाव है, इस वजह से उनके BMW, रेंज रोवर, मर्सिडीज से लेकर सभी वाहनों के नंबर 9000 ही होते हैं. अरबपति संजय शुक्ला 2018 में कांग्रेस की ओर विधायक (इंदौर 1) भी निर्वाचित हुए हैं. विधानसभा चुनाव 2018 में नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने जो शपथ पत्र जमा किया था, उस अनुसार चल और अचल संपत्ति 90 करोड़ से ज्यादा थी. इसमें 28.33 करोड़ की संपत्ति पत्नी के नाम शामिल है. नगर निगम चुनाव 2022 के लिए महापौर प्रत्याशी हेतु भरे शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल आय 170 करोड़ रुपए अंकित की है.
संजय शुक्ला के पास 68 लाख रुपए से ज्यादा कैश और पत्नी के पास 67 हजार रुपए कैश हैं. संजय के पास एफडी और अन्य जमा के रूप में बैंक में 3 करोड़, 14 लाख, 46 हजार, 975 रुपए और पत्नी अंजलि के खाते में 7 लाख, 77 हजार, 963 रुपए जमा हैं. शुक्ला के पास 12 करोड़, 66 लाख, 80 हजार रुपए मूल्य का आवासीय भवन है.
75 गाड़ियों के मालिक
12वीं पास संजय शुक्ला अभी 75 गाड़ियों के मालिक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके पास 50 गाड़ियां थीं. पिछले तीन साल की बात करें तो गाड़ियों के बेड़े में 25 का इजाफा हुआ है. लग्जरी कार के साथ जेसीबी, डंपर, ट्रक, हाइड्रा क्रेन, क्रेन, ट्रैक्टर-ट्राॅली, ट्रेलर, बाइक, स्कूटर, डंपर सभी प्रकार की गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन है.
3 करोड़ से ज्यादा के जेवर
संजय शुक्ला ने बताया कि उनके पास 4 हजार ग्राम सोना और 2600 ग्राम चांदी है, जिसकी कुल कीमत 1.65 करोड़ है. वहीं उनकी पत्नी के पास 6 हजार ग्राम सोना और 3 हजार ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ है.
अभी 1 करोड़ 65 लाख का सोना, पिस्टल भी है
शुक्ला के पास चार किलो सोने के आभूषण हैं, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा. वहीं, पत्नी अंजलि के पास 6 किलो सोने-चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ 75 लाख 80 हजार रुपए है. उन पर 32 करोड़ 85 लाख रुपए और पत्नी पर 16 करोड़ 90 लाख रुपए का लोन है. शुक्ला के पास रिवॉल्वर भी है.
जमीन की बात करें तो जाख्या, बारोली, बड़ा बांगड़दा और पिपल्या कुम्हार में कृषि भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 26 करोड़ 42 लाख रुपए है. हालांकि सरकारी आवास, बिजली, पानी, टेलीफोन, मोबाइल बिल का उन पर कोई बकाया नहीं है.