- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP: 5 हजार रूपये की...
MP: 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए आरआई ट्रेप, जमीन सीमांकन के एवज मागें थें 11 हजार रूपये
MP Damoh RI Trap News: जमीन का सीमांकन कराने के एवज में 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए आरआई मनिराम गौंड को सागर लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को ट्रेप किया है। पकड़े गए आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई है। जानकारी के तहत आरआई मनीराम ने पंकज जैन से 11 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे।
कलेक्ट्रेट के पास हुई कार्रवाई
लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि पंकज जैन ने शिकायत किया था कि उनसे आरआई मनीराम रिश्वत की मांग कर रहा है और पैसे न देने पर काम करने में आना कानी कर रहा है। शिकायत की जांच सही पाए जाने पर लोकायुक्त की एक टीम दमोह के कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित सरकारी कॉलोनी में रहने वाले मनीराम के घर पहुची थी। जंहा पंकज जैन से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते आरआई को रगें हाथों पकड़ लिया।
तहसील कार्यालय में है पदस्थ
जानकारी के तहत आरआई मनीराम दमोह के तहसील कार्यालय में पदस्थ है। पंकज जैन ने अपने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि उनके जमीन के सारे दस्तावेज उनके पास है। तहसीलदार ने जमीन के कागज को दुरस्त करने का आर्डर भी दिया था। इसके बाद भी आरआई मनीराम काम नही कर रहा था। उसे लगातार परेशान कर रहा था। जिसके चलते उन्होने सागर लोकायुक्त की शरण ली थी।
रिश्वत के खिलाफ की गई कार्रवाई की भनक लगते ही दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय में चर्चा व्यप्त हो गई। ज्ञात हो कि रिश्वत के खिलाफ लगातार लोकायुक्त कार्रवाई कर रहा है। इसके बाद भी लोग रूपये लेने से बाज नही आ रहे है।