रीवा

Super Speciality Hospital Rewa में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करायें - पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:15 PM IST
Super Speciality Hospital Rewa में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करायें - पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल
x
Rewa News in Hindi / रीवा। रीवा जिले में Super Speciality Hospital में कई गंभीर रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अन्य विभागों में

Rewa News in Hindi / रीवा। रीवा जिले में Super Speciality Hospital में कई गंभीर रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अन्य विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा नर्सों की भर्ती करके चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। Super Speciality Hospital Rewa में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल (Ex Minister & Rewa MLA), कमिश्नर राजेश कुमार जैन तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने हास्पिटल में रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में चर्चा की।

बैठक में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि Super Speciality Hospital Rewa में पिछले तीन महीनों में 125 एनजीओ प्लास्टी की गई है। अन्य कई गंभीर रोगों का उपचार भी यहां हो रहा है। हास्पिटल में सभी विभागों में डॉक्टरों, नर्सों एवं तकनीकी कर्मचारियों के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करायें जिससे हास्पिटल पूरी क्षमता के साथ आम जनता की सेवा कर सके।

दो दिवसीय प्रवास पर 25 को रीवा आएँगे मुख्यमंत्री, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण

शीघ्र ही 20 चिकित्सक मिलने हैं Super Speciality Hospital Rewa को

पूर्व मंत्री ने कहा कि हास्पिटल को शीघ्र ही लगभग 20 विशेषज्ञ डॉ. मिलने वाले हैं। नर्सों की भर्ती प्रक्रिया की बाधायें दूर कराकर नर्सों की भर्ती करायें। हास्पिटल की सेवाओं के विस्तार से विन्ध्य क्षेत्र के गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिये उपचार की सुविधा हो जायेगी। बैठक में कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि डॉक्टरों तथा नर्सों की भर्ती यथाशीघ्र पूरी की जायेगी। इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

Super Speciality Hospital Rewa में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करायें - पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल

बैठक में डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, अधीक्षक डॉ. एसडी गर्ग, अधीक्षक सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. सुधाकर द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि श्री विवेक दुबे तथा अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे। ह्मदय रोग विशेषज्ञ डॉ. व्हीडी त्रिपाठी तथा डॉ. अभिजीत सिंह ने बैठक में ह्मदय रोगों के उपचार एवं ऑपरेशन की सुविधाओं की जानकारी दी।

MRI Centre का अवलोकन एवं CT Scan Machine का शुभारम्भ किया

बैठक के बाद पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने MRI सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने सीटी स्केन मशीन का शुभारंभ किया तथा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में उत्कृष्ट जांच मशीनें स्थापित की गई हैं। इनके माध्यम से रोगियों को जांच की उत्कृष्ट सेवायें प्राप्त होंगी। जांच के लिये कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Super Speciality Hospital Rewa में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करायें - पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल

पूर्व मंत्री तथा कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जनवरी को ग्राम पहड़िया में नगर निगम रीवा द्वारा बनाये गये कचरा शोधन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

Super Speciality Hospital Rewa में रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करायें - पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल

पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कचरा शोधन संयंत्र का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह में आसपास के गांवों तथा रीवा नगर निगम क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में आमजन आयेंगे।

विंध्य प्रदेश की मांग हुई तेज! नारायण त्रिपाठी के बाद रीवा के एक विधायक ने उठाई…

उनके बैठने तथा वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। मुख्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिये सुगम सड़क बनायें। समारोह स्थल में आमजन के लिये पेयजल, साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रखें।

निरीक्षण के समय कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में मंच, पंडाल तथा साउंड सिस्टम की अच्छी व्यवस्था रखें। मौके पर उपस्थित कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम में समारोह के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर एसडीएम रायपुर कर्चुलियान एके सिंह, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story