रीवा

रीवा : रोजगार पाने का आज है मौक़ा! Flipkart, HDFC समेत 22 कंपनियां दे रही हैं Job

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
रीवा : रोजगार पाने का आज है मौक़ा! Flipkart, HDFC समेत 22 कंपनियां दे रही हैं Job
x
रीवा. रीवा जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन आज 20 जनवरी को टीआरएस कालेज ग्राउण्ड में

रीवा. रीवा जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन आज 20 जनवरी को टीआरएस कालेज ग्राउण्ड में किया गया है। राजेगार मेला के लिए पंजीयन प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई व डिप्लोमाधारी 18 से 35 वर्ष आयु के युवक एवं युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल अभिलेख, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/वोटर आईडी, नवीनतम 6 पासपोर्ट फोटो, तथा रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन हो, लेकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मेले के सफल संचालन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को सौपे दायित्व

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रोजगार मेले के सफल संचालन के लिये जिला अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे है। रोजगार मेले का नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ को बनाया गया है। कानून व्यवस्था का दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। रोजगार मेले की संपूर्ण व्यवस्था उप संचालक रोजगार को दी गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक स्थानीय उद्योगों, नियोजकों से संपर्क कर मेले में आमंत्रित करेंगे तथा युवकों का चयन करेंगे। टीआरएस कालेज के प्राचार्य महाविद्यालय में साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। आईटीआई के प्राचार्य रोजगार मेले में पंजीयन की व्यवस्था करेंगे।

शराब माफियाओं को कुचलकर रख दें, मुख्यमंत्री शिवराज ने कमिश्नर, कलेक्टर और आईजी से कहा…

22 कंपनियां भाग लेंगी

इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में 22 कंपनियां भाग लेंगी। इनमें वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस, यशस्वी ग्रुप ऑफ टैलेंट मैनेजमेंट, इम्पलाय बिल्टी ब्रिाज, अरोहन माइक्रो फाइनेंस तथा आईटीएम स्किल्स हियरिंग फार आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। मेले में नव किसान बायोप्लांटेक, ग्रो फास्ट कंपनी, आईएल एवं एफएस स्किल डवलपमेंट, प्रतिभा सिंटेक्स, श्रीराम फार्चून सलूशन कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

रीवा : रोजगार पाने का आज है मौक़ा! Flipkart, HDFC समेत 22 कंपनियां दे रही हैं Job

रोजगार मेले में द पाई कैरियर सर्विस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, पीसी अप्सरा ज्वेलर्स, अनुसुइया सिक्यूरिटी सर्विस, फ्लिपकार्ट रीवा, जिज्ञासा रूबन डिस्ट्रीब्यूशन, तराशना माइक्रो फाइनेंस तथा भारतीय ऐक्सा रीवा शामिल हैं।

रीवा : गेंद-गिप्पी के खेल से सजेगा TRS का मैदान, जुटेंगे खिलाड़ी

नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मेला स्थल की साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सक, एम्बुलेंस, ओआरएस के पैकेट दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्केनिंग मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story