- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा : स्वच्छ भारत...
रीवा : स्वच्छ भारत मिशन से दूर नगरवासी, न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कर रहे सफाई
रीवा : स्वच्छ भारत मिशन से दूर नगरवासी, न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कर रहे सफाई
REWA / रीवा : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का असर नगर पंचायतों में नहीं दिखता। त्योंथर नगर परिषद सीएमओ सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीन हैं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक वरिष्ठ अधिवक्ता त्योंथर न्यायालय परिसर में मौजूद गंदी नाली को साफ करते दिखाई दे रहे हैं। चिंताजनक इसलिए भी है कि यह आलम उस जगह का है जहां से महज बीस कदम की दूरी पर एसडीएम, तहसीलदार व न्यायाधीशगण अपने कार्यालय में बैठकर फैसला सुनाया करते हैं। यह दृश्य नपा त्योंथर की ढ़ीली कार्यप्रणाली व बंदरबांट की ओर इशारा करती है।
AMAZON DEALS – UPTO 80% OFF
नगर परिषद त्योंथर ने शिकायतों पर त्योंथर स्टैंड की साफ.सफाई कराकर पूरे नगर की सफाई से पल्ला झाड़ लिया। स्थिति यह है कि अब फिर से नपा त्योंथर की कार्यप्रणाली वही पुराने ढर्रे पर आ चुकी है। मामले में त्योंथर के समाजसेवी आशीष दुबे रज्जन कहते हैं कि नपा त्योंथर हमेशा क्षणिक स्टंट ही करती आई, असल मे नगर की साफ.सफाई से उसका कोई वास्ता दूर.दूर तक नहीं होता। नगर के त्योंथर बस स्टैंड के अतिरिक्त भी नगर के अधिकांश वार्डों की नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। बांकी जगह भी नपा त्योंथर को सफाई सुनिश्चित कराना चाहिए।
यह भी पढ़े : Up का Most Wanted रीवा में गिरफ्तार, पुलिस से हुई मुठभेड़, प्रेमिका के घर में छिपा था बदमाश…
स्थानांतरण की उठाई मांग
मामले मे समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता समीर मिश्रा कहते हैं कि त्योंथर नगर के हालात सुधारने के क्रम में कलेक्टर रीवा को चाहिए कि वर्तमान त्योंथर नपा सीएमओ का स्थानतंरण जिले से बाहर करना न्यायसंगत साबित होगा। कम तजुर्बे की वजह से नपा त्योंथर की जिम्मेदारी वर्तमान सीएमओ से संभाली नहीं जा रही है। यह दुर्भाग्य की बात है कि सबसे पुरानी तहसील व नगर परिषद की जिम्मेदारी अनुभवहीन के हांथों सौंप दी गई हैए इसलिए प्रशासन को चाहिए की त्योंथर नगर परिषद में किसी ऐसे सीएमओ की पदस्थापना करे जो पूरी जिम्मेदारी के साथ नगर की समुचित व्यवस्था बेहतर व दुरुस्त कर सके।