- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- एससी-एसटी की शिकायत पर...
x
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रमोद शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत थाना सेमरिया में की गई है।
एससी-एसटी की शिकायत पर एसपी से मिले प्रमोद शर्मा
रीवा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रमोद शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत थाना सेमरिया में की गई है। जिस पर प्रमोद शर्मा अपने साथियों के साथ गुरुवार को एसपी आफिस में गिरफ्तारी देने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश के तहत शिकायत की जा रही है और परेशान किया जा रहा है। उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से उचित व्यवहार रखें। मामले की जांच के बाद ही कार्यवाही की जाय।
Aaryan Dwivedi
Next Story