रीवा

सरकार की गाइडलाइन ठेंगे पर रख दौड़ रही ओवरलोड बसें

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST
सरकार की गाइडलाइन ठेंगे पर रख दौड़ रही ओवरलोड बसें
x
सरकार की गाइडलाइन ठेंगे पर रख दौड़ रही ओवरलोड बसेंरीवा।।ज़िले में कोरोना कहर बन कर टूट पड़ा है। जिले आये दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में

सरकार की गाइडलाइन ठेंगे पर रख दौड़ रही ओवरलोड बसें

रीवा।।ज़िले में कोरोना कहर बन कर टूट पड़ा है। जिले आये दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। जिले में कोरोना मरीज की संख्या हजार का आंकड़ा पार कर गई है।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

अब तक रीवा जिले में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या दर्जन से ज्यादा है। अनलॉक4 के तहत सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर बाजार, परिवहन खोला गया,अनलॉक 4 के तहत सड़कों पर बसें चलनें लगी है।अनलॉक 4 में दी गयी गाइडलाइन के अनुसार 50 सीटों वाली बसों में केवल 25 यात्रीयों को बैठाने का निर्देश है।

विकलांग ने रची मार्डर मिस्ट्री, अपने ही प्रेमिका को दी ऐसी सज़ा की रूह कांप जाए, पढिये पूरी खबर

लेक़िन बस संचालकों ने सरकार की गाइडलाइंस को ठेंगे पर रख कर मनमानी तरीक़े से ठूस ठूस कर भर रहें हैं।किराया भी दोगुना कर दिया है।

हाल ही में रीवा से सतना जा रही बस में क्षमता से अधिक सवारी नज़र आई।

बसों में जहाँ न तो सवारियों के मुँह पर मास्क लगा दिखा, औऱ न ही बस संचालक द्वारा बसों में सेनेटाइजर का रखा था, बस संचालकों को किसी की जिंदगी की परवाह नही है।

राकेश कुर्मी ने सम्भाला आबकारी अधिकारी का कार्यभार

उन्हें केवल आमदनी से मतलब रह गया है। ज्यादा पैसे कमाने के फेर में आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जिस तरीके से बस संचालकों द्वारा लापरवाही की जा रही है।उससे कोरोना के कईं गुना आकड़े बढ़ेंगे।

बस संचालकों ने सरकार से किराया दर बढ़ने की मांग की है।

ज्ञात हो कि बीते महीनें बस संचालकों ने टैक्स माफ करने, तथा किराया बढ़ाने को लेकर हड़ताल की थी, मध्यप्रदेश सरकार ने पांच माह का टैक्स फ्री करनें का भरोसा दिया था, उसके बाद बसें सड़क पर उतारी गई थी।

बाबजूद उसके अब बस संचालकों ने मध्यप्रदेश सरकार से किराया दर बढ़ाने को लेकर एक बार फ़िर सुर तेज किया है।

बस संचालकों का कहना है कि बढ़ते पेट्रोल के दाम के कारण फायदा नही हो रहा है। सभी बस संचालकों ने परिवहन विभाग से किराया दर बढ़ाने एवं नए दर लागू करने की गुज़ारिश की है।

रीवा : सुपर स्पेशलियटी हाॅस्पिटल का प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, व्यवसाईयों ने किया विरोध, 30 सितम्बर को सीएम करेंगे अस्पताल का शुभारंभ

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story