रीवा

5 साल से पाक की जेल बंद अनिल की हो रही वतन वापसी, पत्नी ने किया तीन साल इंताजर, फिर कर ली दूसरी शादी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST
5 साल से पाक की जेल बंद अनिल की हो रही वतन वापसी, पत्नी ने किया तीन साल इंताजर, फिर कर ली दूसरी शादी
x
5 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद अनिल साकेत की वतन वापसी हो रही हैं। अनिल 15 जनवरी 2015 को अपने घर से लापता हो गया था।

5 साल से पाक की जेल बंद अनिल की हो रही वतन वापसी, पत्नी ने किया तीन साल इंताजर, फिर कर ली दूसरी शादी

रीवा। 5 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद अनिल साकेत की वतन वापसी हो रही हैं। अनिल 15 जनवरी 2015 को अपने घर से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने द्वारा नईगढ़ी थाने में दर्ज कराई गइ्र्र थी। तीन साल तक परिजनों एवं उसकी पत्नी अनिल के आने इंतजार करते रहे। जब अनिल का तीन सालों तक कोई पता नहीं चला तो परिजन उसे मृत समझ बैठे थे। पत्नी भी इस दौरान मायके चली गई थी। खबरों की माने तो वह अब दूसरा विवाह कर चुकी है।

5 साल से पाक की जेल बंद अनिल की हो रही वतन वापसी, पत्नी ने किया तीन साल इंताजर, फिर कर ली दूसरी शादी सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि अनिल पाकिस्तान की लाहौर जेल में पिछले 5 सालों से बंद है। अब उसके रिहा होने की सूचना उसके परिजनों को मिली है। हालांकि उसके रिहाई को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

छदनहाई निवासी है युवक

शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छदनहाई गांव का अनिल साकेत रहने वाला है। साल 2019 में विदेश मंत्रालय द्वारा नईगढ़ी थाने में एक पत्र भेजा गया। जिसमें अनिल के 3 साल से पाकिस्तान के जेल में बंद होने की जानकारी दी गई, साथ ही उसके बारे में जानकारी मांगी गई।

5 साल से पाक की जेल बंद अनिल की हो रही वतन वापसी, पत्नी ने किया तीन साल इंताजर, फिर कर ली दूसरी शादी

अनिल पाकिस्तान कैसे पहुंचा इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। खबरों की माने तो अनिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिससे यह माना जा रहा है कि वह भटकते-भटकते पाकिस्तान सीमा में पहुंच गया। जहां उसे पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा उसे जेल में डाल दिया गया।

पिता की मानसिक स्थिति खराब

सूत्रों की माने तो बेटे के खो जाने के गम में अनिल साकेत के पिता बुद्धसेन साकेत की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। अनिल के परिवार दो बहनें एवं एक भाई है। बहनें घर पर ही रहती है। जबकि भाई मजदूरी आदि करके अपने घर का पालन-पोषण करता है। भाई अनिल साकेत के वतन वापसी की खबर से यह सभी खुश है, और सरकार को धन्यवाद दिया है।

5 साल से पाक की जेल बंद अनिल की हो रही वतन वापसी, पत्नी ने किया तीन साल इंताजर, फिर कर ली दूसरी शादी

पत्नी ने कर ली दूसरी शादी

अनिल साकेत की पत्नी सीमा साकेत 3 वर्षो तक पति का इंतजार करती रही। लेकिन जब तीन वर्ष बीत जाने के बाद अनिल कोई पता नहीं चला तो वह अपने मायके चली गई। खबर है कि वह अब दूसरा विवाह कर चुकी है।

रीवा: बेबा फीस नही भर पाई तो कॉलेज ने मार्कशीट अटकाई, जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई फीस माफ़ी की गुहार

मध्यप्रदेश में एक दिन का होगा मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र, पढ़िए पूरी खबर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story