रीवा

रीवा में नहीं कानून का खौफ, बदमाशों ने भाजपा के दिग्गज नेता पर किया जानलेवा हमला

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:00 PM IST
रीवा में नहीं कानून का खौफ, बदमाशों ने भाजपा के दिग्गज नेता पर किया जानलेवा हमला
x
रीवा में नहीं कानून का खौफ, बदमाशों ने भाजपा के दिग्गज नेता पर किया जानलेवा हमला रीवा.जिले में अपराध तेजी से बढ़ रहा है।

रीवा में नहीं कानून का खौफ, बदमाशों ने भाजपा के दिग्गज नेता पर किया जानलेवा हमला

रीवा (विपिन तिवारी ) .जिले में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगते रहते हैं। जिले में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं। अब ताजा तरीन मामले में भाजपा नेता पर ही सरेराह जानलेवा हमला हुआ है। इस मामले में भाजपा नेता ने मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जबलपुर: 269 व्यक्तियों से वसूला गया 27 हजार 150 रूपये का जुर्माना

बताया जा रहा है कि भाजपा के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह कर्चुली पर बाइक सवारों ने अमहिया थाना अंतर्गत कचरा डंपिंग पॉइंट के पास जानलेवा हमला करके घयल कर दिया। यह हमला तब हुआ जब वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे। घायल भाजपा नेता ने थाने में शिकयात दर्ज कराई है। घायल हुए भाजपा नेता के मुताबिक रात करीब नौ बजे वे रसिया मुहल्ला स्थित अपनी दुकान से घर जाने के लिए निकले थे, जैसे ही वह कचरा डंपिंग पॉइंट के पास पहुंचे तभी बाइक सवारों ने उन्हें रोकने के बाद धमकाते हुए मारपीट कर सड़क पर गिरा दिया। उन्होंने बताया कि हमलावर तीन की संख्या में थे और वे मारपीट करने के दौरान यह भी कहते रहे कि दादा भाई संजय त्रिपाठी से पंगा मत लेना नहीं तो यही हालत होगी।

गांव में सड़क-नाली निर्माण कार्य प्राथमिकता से करायें – रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी

भाजपा नेता ने बताया कि शहर के चोरहटा स्थित खैरी बस्ती में आदिवासी परिवार वर्षों से काबिज है। संजय त्रिपाठी उस बस्ती की 12 एकड़ 29 डिसमिल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर दबंगई के बल पर कब्जा करना चाहता है। वह चूंकि भाजपा झोग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं इस नाते वे आदिवासी परिवार के पक्ष में उक्त जमीन कराने में जुटे हैं। 24 अगस्त को उन्होंने एक आवेदन एसपी कार्यालय में दिया है। उन्होंने अंदेशा जताते हुए बताया कि उक्त जमीन पर कब्जे का विरोध करने के चलते संजय त्रिपाठी ने उन पर हमला करवाया है।
वर्जन "मारपीट की शिकायत मिली हुई है। हमलावरों की पहचान की जा रही है। आवेदन के आधार पर जांच की कार्रवाई की जा रही है।"-शिवा अग्रवाल,थाना प्रभारी अमहिया।

MP के 9 जिलों के 394 से ज्यादा गाँवों में भीषण बाढ़, CM ने अपने निवास कार्यालय को बनाया कंट्रोल रूम

रीवा का एक ऐसा कोविड सेंटर, जहां है घर जैसा माहौल, पढ़िए पूरी खबर

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story