- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- CM HELP LINE को मज़ाक...
रीवा
CM HELP LINE को मज़ाक बना दिए जांच व निराकरण अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:58 AM IST
x
CM HELP LINE को मज़ाक बना दिए जांच व निराकरण अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर रीवा : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को प्रशासनिक उपेक्षा व
CM HELP LINE को मज़ाक बना दिए जांच व निराकरण अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर
रीवा : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को प्रशासनिक उपेक्षा व स्वेच्छाचारिता से वचाने व पारदर्शिता लाने संचालित CM HELP LINE महज खानापूर्ति वनी हुई है । रीवा जिले के नगर परिषद सिरमौर मे दर्ज शिकायतों का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया जा सकता है जो निकाय की अव्यवस्था व निष्क्रियता की वास्तविकता को दिखाएगा ।रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, खलासी ड्राइवर दाने दाने को मोहताज़
शिकायत के वाद लेवल-1 अधिकारी द्वारा शिकायत मे जाँच व कार्यवाही के वजाय आफिस मे वैठे वैठे ही विना जानकारी निराकरण करते हुए पोर्टल मे लिख दिया जाता है कि शिकायत निराधार,झूठी,असत्य है व निरस्त योग्य है । फिर असहमति पर L-2,L-3,L-4 जाती है वहा से वही निराकरण दोहरा दिया जाता या फोर्सली क्लोज कर दी जाती हैं । आखिर इतनी वडी महत्वाकांक्षी योजना को भ्रष्ट अधिकारियों के भेंट चढने उच्च स्तरीय पहल क्यों नहीं हो रही कही ए भी तो एक साजिश का हिस्सा नही । सीएम हेल्प लाइन मे दर्ज शिकायतों का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अधीनस्थ कार्यालयों मे नही हो रहा मनमानी निराकरण भेज रहे है हितग्राही /आवेदक निरास हो कर सरकार को उत्तरदायी मान कर कोसता है कि हमने किसे चुना जो हमारे ही राह का काँटा है ।हिल गया मध्यप्रदेश: 10 ठिकानों पर छापे, IPS के रिश्तेदार समेत कई बिल्डरों यहां कार्रवाई जारी
मध्यप्रदेश में सभी यात्रियों बसों को मिली हरी झंडी, पूरी क्षमता से चल सकेंगी यात्री बसें, ये है नया नियम
रीवा: मोहनिया घाटी में टर्नल का कार्य प्रगति पर, पढ़िए जरूरी खबर
रीवा: राज्य सूचना आयोग द्वारा पंचायत सचिव बेलवा बड़गियांन के विरुद्ध 30 हजार का अर्थदंड
सतना में भाजपा नेता का शव फंदे में झूलता मिला, लॉकडाउन के दौरान खुद को घर में कर लिया था कैद
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story