- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: मोहनिया घाटी में...
रीवा
रीवा: मोहनिया घाटी में टर्नल का कार्य प्रगति पर, पढ़िए जरूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM
x
रीवा: मोहनिया घाटी में टर्नल का कार्य प्रगति पर, पढ़िए जरूरी खबररीवा- सीधी को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में बन रही मोहनिया घाटी पर
रीवा: मोहनिया घाटी में टर्नल का कार्य प्रगति पर, पढ़िए जरूरी खबर
रीवा- सीधी को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में बन रही मोहनिया घाटी पर भूमिगत टर्नल का कार्य अपने स्तर पर निरंतर प्रगति पर है अब तक मे साठ प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है बचा हुआ 40 प्रतिशत कार्य को पूर्ण होने में अगले साल के अंत तक समय लग सकता है। दिलीप बिल्डिकान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किये जा रहे इस टर्नल के कार्य मे अभी तक बिना किसी कर्मचारी के शारीरिक हानि हुए लगातार कर जारी है कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए पूरे शोसल डिस्टेंसिंग के साथ कंपनी द्वारा सभी कर्मचारियों को मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। भारत की सबसे चौड़ी इस सुरंग जो लगभग साढ़े चार किलो मीटर लंबी व जुड़वा इस टर्नल का निर्माण प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गणेश के नेतृत्व में किया जा रहा है।रीवा: राज्य सूचना आयोग द्वारा पंचायत सचिव बेलवा बड़गियांन के विरुद्ध 30 हजार का अर्थदंड
सतना के तीन जुआरी जबलपुर में गिरफ्तार फार्म हाउस पर छापा, 17 जुआरी गिरफ्तार, 25 लाख रुपए बरामद
सतना के पकड़े गए जुआरी के नाम
1. जय कुमार दास उम्र 56 वर्ष निवासी सिधी कैंप जिला सतना 2. राजेश तोलवानी उम्र 34 वर्ष निवासी भैसाखाना जिला सतना 3. कैलाश सिंधी उम्र 42 वर्ष निवासी कबाड़ीटोला जिला सतना जुआ खेलने का शौक ऐसा की कटनी, सतना, छतरपुर से लाखों रु लेकर जबलपुर में जुआ खेला जाता था। जबलपुर की क्राइम ब्रांच ऑफ बरगी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है इन जुआरियों के पास से पुलिस ने 25 लाख 27 हजार रु नकद बरामद किए हैं जबकि छह चार पहिया और 19 मोबाइल भी पुलिस को मौके से मिले हैं। बताया जा रहा है कि बरगी के मोहास गांव स्थित एक फार्म हाउस में यह जुआ संचालित हो रहा था। फार्म हाउस जबलपुर निवासी मुकेश खत्री का बताया जा रहा है।सतना में भाजपा नेता का शव फंदे में झूलता मिला, लॉकडाउन के दौरान खुद को घर में कर लिया था कैद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में काफी बडा जुआ चल रहा है। सूचना के बाद क्राईम ब्रांच एवं बरगी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 17 जुआडियों को रंगे हाथ पकडा है इनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 25 लाख 27 हजार 400 रूपये, 6 चार पहिया वाहन एवं 19 मोबाईल जप्त किए गए। आरोपियो के खिलाफ थाना बरगी में जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269, 270 भादवि तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।1 सितम्बर से चमक जाएंगी मध्यप्रदेश के निवासियों की किस्मत, मिलेगा एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story