रीवा

रीवा जिले में अब तक 18 हजार व्यक्तियों की हुई कोरोना जांच, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
रीवा जिले में अब तक 18 हजार व्यक्तियों की हुई कोरोना जांच, पढ़िए पूरी खबर
x
रीवा जिले में अब तक 18 हजार व्यक्तियों की हुई कोरोना जांच, पढ़िए पूरी खबर रीवा: (विपिन तिवारी की रिपोर्ट) कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण

रीवा जिले में अब तक 18 हजार व्यक्तियों की हुई कोरोना जांच, पढ़िए पूरी खबर

रीवा: (विपिन तिवारी की रिपोर्ट) कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अब तक रीवा जिले में बाहर से आये 18 हजार 30 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गयी। जबकि 19 हजार 53 व्यक्तियों का सेंपल लिया गया। जांच के दौरान कुल 402 व्यक्ति एक्टिव पाये गये। की गयी जांच में 16 हजार 986 के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुये। 555 सेंपल रिजेक्ट हो गये एवं 87 व्यक्तियों की पुन: सेंपल लेकर दोबारा जांच करायी गयी।

REWA: शहर में दिखने लगे करवे, हरछठ पर कोरोना का असर नही

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के पश्चात उनके स्वस्थ्य होने की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कोरोना संक्रमित 210 व्यक्तियों का गहन उपचार किया गया। जिससे 210 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने गन्तव्य की ओर वापस गये। उन्होंने बताया कि आज दिनांक तक कुल 185 एक्टिव केस हैं। फीवर क्लीनिक में कुल 1955 व्यक्तियों को गहन उपचार के लिए भर्ती किया गया।

REWA: मऊगंज में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, ढावा संचालक व 2 कर्मचारी पॉजीटिव..

फीवर क्लीनिक में भर्ती कुल मरीजों में से 4640 व्यक्तियों का सेंपल लेकर जांच करायी गयी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस के सीधे संपर्क में आये लोगों को कंटेनमेंट एरिया में सर्वे करने पर हाई रिस्क वाले 1056, लोरिस्क वाले 865 व्यक्तियों का सेंपल लेकर जांच करायी गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बाहर से आये 65 हजार 106 व्यक्तियों में से 63737 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी। इसमें से 51201 को होम क्वारेंटाइन एवं 3544 व्यक्तियों को शासकीय क्वारेंटाइन किया गया। जिला चिकित्सालय द्वारा टेली मेडिसीन के माध्यम से 3 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वर्तमान में 8900 थ्री-लेयर मास्क, 840 एन-95 मास्क एवं 1726 पीपीई किट उपलब्ध हैं। जिला स्टोर में 20097 थ्री-लेयर मास्क, 5797 एन-95 मास्क तथा 624 पीपीई किट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में 10 आईसोलेशन बेड आरक्षित रखे गये हैं। इसी प्रकार मेडिकल कालेज में 210, आईसोलेशन बेड 40 आईसीयू बेड, पीएचसी डिहिया में 12 क्वारेंटाइन बेड, पीटीएस हॉस्टल में 400 क्वारेंटाइन बेड एवं पीएम आवास में 108 आईसोलेशन बेड आरक्षित रखे गये हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक जिला रैपिड रिस्पांस टीम, 26 सब रैपिड रिस्पांस टीम एवं 23 मेडिकल मोबाइल यूनिट गठित की गयी हैं।

CM SHIVRAJ और पंजाब के CM Amarinder Singh का हुआ विवाद, अमरिंदर ने PM MODI को लिखा ऐसा पत्र कि गुस्से में आए शिवराज

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story