रीवा

REWA: कातिल कोरोना ने ली प्रोफ़ेसर की जान, भोपाल ले जाते समय हुई मौत, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
REWA: कातिल कोरोना ने ली प्रोफ़ेसर की जान, भोपाल ले जाते समय हुई मौत, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
x
REWA: कातिल कोरोना ने ली प्रोफ़ेसर की जान, भोपाल ले जाते समय हुई मौत, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव REWA। कातिल कोरोना ने जिले में

REWA: कातिल कोरोना ने ली प्रोफ़ेसर की जान, भोपाल ले जाते समय हुई मौत, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

REWA। कातिल कोरोना ने जिले में एक और मरीज की जान ले ली। इस तरह से कोरोना वायरस इन दिनों घातक हो गया है। जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। बुधवार को कोरोना से हुई एक और मौत ने प्रशासनिक अमले को चिंता में डाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के उर्रहट निवासी वेंकट संस्कृत कॉलेज में अंग्रेजी के अतिथि विद्वान के पद पर कार्यरत थे। उनकी हते भर से तबियत खराब थी।

रीवा: जिला प्रशासन की वेबसाइट पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब तक ‘शून्य’, नहीं मिल पाती सही जानकारी

जिनका इलाज परिजनों द्वारा किसी प्राइवेट नर्सिंंग होम में कराया जा रहा था। हालत बिगडऩे पर उन्हें गत मंगलवार की दोपहर साढ़े बारह बजे संजय गांधी अस्पताल लाया गया। सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते डॉक्टरों ने उन्हें कोविड वार्ड में तत्काल वेंटीलेटर पर रख उपचार शुरू कर दिया। हालत पहले से बेहतर भी हुई लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए यहां से रेफर कराकर बुधवार को एम्बुलेंस वाहन से भोपाल ले जा रहे थे कि अमरपाटन पहुंचते ही हालत और बिगडऩे लगी।
परिजन मरीज को फिर से लेकर संजय गांधी अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे यह माना जा रहा है कि मरीज ने लौटते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस तरह से अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से यह सातवीं मौत हुई।

20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

डॉक्टरों के मुताबिक मरीज डायबिटीज से पीडि़त था। वहीं एहतियात के तौर पर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज का सेंपल गत मंगलवार को ही जांच के लिए भेज दिया था जिनके पॉजटिव होने की खबर बुधवार की देर रात्रि आई। शव को सुरक्षित अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है और सूचना प्रशासन को दे दी गई है।

MP: दिग्विजय का साथ कमलनाथ ने छोड़ा, 40 साल पुरानी दोस्ती में आई दरार…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story