- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: जिले में कोरोना...
रीवा
REWA: जिले में कोरोना से 3 की मौत 21 नए संक्रमित केस मिले
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
x
REWA: जिले में कोरोना से 3 की मौत 21 नए संक्रमित केस मिले REWA । जिला प्रशासन औऱ स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बाबजूद कोरोना तेजी से बढ़
REWA: जिले में कोरोना से 3 की मौत 21 नए संक्रमित केस मिले
REWA । जिला प्रशासन औऱ स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बाबजूद कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। कोविड से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार को कोविड से 3 की मौत हुई है। वही 21 कोविड के नए मामलें सामनें आए हैं। सुबह 11 औऱ शाम होते 10 कोरोना के केस मिले हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने किया है। जिसमे से ग्रामीण 13 औऱ शहरी 8 थे। संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।MP: पेट्रोल पंप कर्मचारी के बेटे प्रदीप सिंह के IAS बनने की कहानी उन्हीं की जुबानी, Rewariyasat.Com से खास बातचीत
प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय गांधी अस्पताल कोविड वार्ड में भर्ती सतना के सिद्धार्थ नगर की रहने वाली 41 वर्षीय महिला का उपचार चल रहा था। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी। शव जाँच के लिए भेजा गया था। जहाँ पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शव को मर्चुरी सुरक्षित रख दिया गया है। मंगलवार शाम तक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक मऊगंज का है।रीवा: बहन से राखी बधवाकर लौट रहें दो युवकों का शव पुल के नीचे मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सैनिक स्कूल में मिले 3 कोरोना संक्रिमत
सैनिक स्कूल में रख बार फ़िर गंभीर स्थिति बन गयी है लगातार कोरोना के केस मिल रहें हैं। स्कूल प्रशासन सख्ते में है। मंगलवार को जहां 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहां 3 की मौत हुई। जिसमे से एक सतना जिले औऱ 2 रीवा जिला का है। सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डॉ आर एस पाण्डे, सीएचएमओ, जिला अस्पताल रीवा [रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट]रीवा के इन विधायक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील, कहा- ऐसा न करें
राममय हुई कांग्रेस; 21 लाइनों में प्रियंका ने 23 बार लिया राम का नाम, बोलीं- राम सब में हैं, राम सब के हैं; कमलनाथ भी भगवा रंग में
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story