- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: पुल पर दो युवको...
रीवा
REWA: पुल पर दो युवको की लाश मिलने से हड़कंप, हादसा है या फिर हत्या ?.. परिजनों की मांग पर पहुचे SP
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
x
REWA: पुल पर दो युवको की लाश मिलने से हड़कंप, हादसा है या फिर हत्या ?.. परिजनों की मांग पर पहुचे SP रीवा । मनगवां थाना क्षेत्र के मनीक्वार
REWA: पुल पर दो युवको की लाश मिलने से हड़कंप, हादसा है या फिर हत्या ?.. परिजनों की मांग पर पहुचे SP
रीवा । मनगवां थाना क्षेत्र के मनीक्वार पुलिस चौकी अंतर्गत अमावा परसवार गांव में निर्माणाधीन पुल पर बाइक के साथ दो युवकों की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद सुबह से हड़कंप मच गया। युवको की पहचान रवि सेन और कन्हैया सेन के रूप में हुई है. परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि बेटे की एक्सीडेंट नहीं हुई है बल्कि हत्या की गई है। जिसके चलते घटनास्थल से लाश को नहीं हटाने दिया जा रहा था।REWA: आजादी के 70 साल भी गांव तक नहीं पहुंची सड़क, एम्बुलेंस नही आई तो घर वाले खाट के सहारे हॉस्पिटल पहुंचाया
परिजन ने की SP को बुलाने की मांग
SP को बुलाए जाने की मांग की जा रही थी , मौके में एसपी राकेश कुमार सिंह पहुंचे और एसपी ने निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन के बाद लाश को निकाला गया।साथ ही युवको का शव जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद गांव में काफी माहौल खराब हो गया है। काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। प्रथम सूचना पर एसडीओपी संतोष निगम मनगवां टीआई सुरेश कुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर कर तब्दीस शुरू कर दी गई है.REWA: CM SHIVRAJ के लिए त्योंथर के विधायक श्यामलाल ने किया कुछ ऐसा कि सुनकर रह जाएंगे दंग..
मिली जानकरी के मुताबिक युवक रक्षाबंधन में राखी बंधवाने के लिए घर से निकले थे. परिजन का आरोप है की मेरे बच्चो को मारा गया है. ये कोई हादसा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है अब पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच का पता चलेगा। [रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट]BHOPAL: CORONA पॉजिटिव निकला हत्या का आरोपी, अस्पताल से भागा, पुलिस ने जारी की फोटो…
SHIVRAJ ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन, मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी..
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, InstagramAaryan Dwivedi
Next Story