- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा कलेक्टर एवं जिला...
रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इलैयाराजा टी ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश, यहाँ पढ़ें...
रीवा. COVID-19 संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से रीवा जिले में कलेक्टर एवं दंडाधिकारी इलैयाराजा टी ने धारा 144 की दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं.
रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा जारी आदेश के तहत कोई भी धार्मिक कार्य या त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जायेगा और न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी.
सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित नहीं की जायेगी. लोगों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने-अपने घरों में पूजा/उपासना करेंगे.
REWA के लिए खुशखबरी, ये ट्रेन बनी पैसेंजर से एक्सप्रेस, पढ़िए पूरी खबर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है कि एक समय में धार्मिक या उपासना स्थलों पर पांच से अधिक व्यक्ति इकठ्ठे न हों साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये.
विवाह समारोहों में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक न होने के निर्देश दिये गए हैं.
इसमें वर एवं वधु पक्ष के 10-10 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
रिलायंस का सर्वे / रीवा की पहाड़ियों में है दबा है हीरे का भंडार
किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम या जन्मदिन, सालगिरह आदि समारोहों में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे.
अंतिम संस्कार में पूर्ववत अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे.
उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तथा अन्य प्रासंगिक विधियों के तहत दाण्डिक कार्यवाही की जायेगी.