रीवा

रीवा में काले हिरण के शिकार का मामला / पीएम में 3 गोलियां निकलीं, आरोपियों के पास से जिन्दा कारतूस बरामद

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
रीवा में काले हिरण के शिकार का मामला / पीएम में 3 गोलियां निकलीं, आरोपियों के पास से जिन्दा कारतूस बरामद
x
रीवा. गुरुवार को काले हिरण का शिकार करने वाले आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. हिरण का पीएम कराने मुकु

रीवा. गुरुवार को काले हिरण का शिकार करने वाले आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. हिरण का पीएम कराने मुकुंदपुर चिडिय़ाघर से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई थी.

पीएम में मृत हिरण के शरीर से तीन गोलियां निकाली गईं. आरोपियों के पास से भी तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. हालांकि जिस बंदूक से गोली मारकर काले हिरण का शिकार किया गया था, वह बरामद नहीं हो पाई है.

मंत्रिमंडल विस्तार में जगह न मिलने पर Ajay Singh Rahul ने कहा REWA-SIDHI के साथ घोर उपेक्षा और गद्दारो को मिला मौका

ज्ञात हो कि रीवा के हनुमना रेंज अंतर्गत रमकुड़वा में बुधवार की शाम को काला हिरण का शिकार किया गया था. मौके पर ही दो आरोपियों दादर निवासी अदुल कादिर, फारूख अंसारी को लोगों ने धरदबोचा था. वहीं तीन लोग मौके से फरार हो गए थे.

देर शाम मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण के शव के साथ ही आरोपियों को भी कब्जे में ले लिया था. इन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वन विभाग की टीम अब शिकार में शामिल अन्य आरोपियों में तलाश में जुट गई है. सभी हनुमना थाना अंतर्गत दादर गांव के ही बताए जा रहे हैं.

Indore के कोचिंग संचालक ‘आनंद सुपर 100’ के ऊपर FIR हुई दर्ज, कारण चौका देगा…

मंत्री विहीन हुआ REWA-SIDHI, जनता में आक्रोश, 15 में से 14 विधायक भाजपा के..

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story