रीवा

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिए माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिए माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
x
रीवा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सभी एसडीएम को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्

रीवा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सभी एसडीएम को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं।

आते ही एक्शन में नवागत रीवा निगमायुक्त मृणाल मीना! सीवरेज कंपनियों को दिया 10 दिन के अंदर सड़कें दुरुस्त करने का अल्टीमेटम

उन्होंने कहा है कि अधिनियम के प्रावधानों के तहत वरिष्ठ नागरिकों के समग्र कल्याण एवं पुनर्वास के संबंध में उचित कार्यवाही करें। वरिष्ठ नागरिकों तथा समाजसेवियों द्वारा बुजुर्गों के भरण-पोषण, संरक्षण तथा उन्हें परेशान करने से संबंधित आवेदन पत्र विभिन्न माध्यमों से दिये जाते हैं। इनमें अधिनियम के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही करें।

औचक निरीक्षण के लिए अचानक SGMH पहुंचे रीवा कलेक्टर, अब इन्हे लगाई फटकार

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की वेबसाइट पर मध्यप्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 तथा नियम 2009 उपलब्ध है। इसके आधार पर प्रभावी कार्यवाही करें जिससे वरिष्ठ नागरिकों का समग्र कल्याण एवं पुनर्वास हो सके।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story