- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: मारपीट करने वाले...
रीवा
REWA: मारपीट करने वाले आरक्षक के बचाव में आया हनुमना RTO विभाग, पढ़िए
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
x
REWA: मारपीट करने वाले आरक्षक के बचाव में आया हनुमना RTO विभाग, पढ़िए REWA। चेकपोस्ट में हमेशा कभी न कभी विवाद की स्थिति बनी ही
REWA: मारपीट करने वाले आरक्षक के बचाव में आया हनुमना RTO विभाग, पढ़िए
REWA। चेकपोस्ट में हमेशा कभी न कभी विवाद की स्थिति बनी ही रहती है चाहे जोगनिहाई टोल प्लाजा हो या हनुमना टोला प्लाजा मिली जानकारी के अनुसार एमपी-यूपी सीमा के हनुमना बार्डर पर RTO को आरक्षकों द्वारा चेकपोस्ट पर कथिततौर पर की गई गुंडागर्दी के बचाव में अब विभाग आ गया है।कन्टेनमेंट जोन में 30 तक लागू रहेगा लॉकडाउन, कलेक्टर रीवा का आदेश
एफआइआर दर्ज करने की तैयारी
आरटीओ अधिकारियों ने अब थाने में एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी की है। इनका तर्क है कि चेकपोस्ट में कोई वारदात नहीं हुई है। वहां पर कुछ लोग आए थे और काउंटर में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही रुपए निकालने का प्रयास कर रहे थे। चेकपोस्ट पर दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी करने के विवाद में लगातार आरटीओ के अधिकारी घिरते जा रहे हैं। हनुमना थाने में आरटीओ के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र द्विवेदी, आरक्षक कर्मवीर सिंह, रवीन्द्र चतुर्वेदी के विरुद्ध भादवि की धारा ३२३, २९४, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले भी आरटीओ के चेकपोस्ट पर वाहन चालकों के साथ इस तरह की गुंदागर्दी सामने आती रही है। पुलिस द्वारा किसी तरह से कार्रवाई नहीं किए जान की वजह से मनमानी लगातार जारी है। अवैध रूप से वसूली के लिए रीवा जिले के आरटीओ के चेकपोस्ट चर्चित हैं, इनके विरुद्ध कई शिकायतें शासन स्तर पर भी की गई हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा जा रहा है कि थाने के पुलिसकर्मियों का भी आरटीओ के चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों को संरक्षण रहता है, इस कारण आए दिन मारमीट किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।लखनऊ से रीवा आए कोरोना पॉजिटिव युवक ने यात्री बस और ऑटो में की यात्रा, कई लोगों के संपर्क में आया, कांटेक्ट हिस्ट्री खोजने में जुटा प्रशासन
पूर्व अध्यक्ष को आई हैं गंभीर चोटें
आरटीओ बैरियर के आरक्षकों द्वारा मारपीट किए जाने से नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संगमलाल सोनी को गंभीर चोंटे आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए रीवा लाया गया है। शहर में कई जगह फ्रेक्चर बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताया गया है कि इनके साथ मौजूद एक अन्य युवक सरोज गुप्ता को चेकपोस्ट के आरटीओ आरक्षक का फोन आया था। किसी आवश्यक कार्य का हवाला देकर बुलाया गया था। पहले सामान्य तौर पर ही बातचीत की बाद में कहासुनी हुई और झूमाझटकी भी होने लगी। इसके बाद मामला शांत हो गया और दोनो वापस जाने लगे तो रास्ते में रोककर फिर पीटा गया।पदभार लेते ही एक्शन में रीवा कमिश्नर, लापरवाह अधिकारी को दिया दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस, विभागीय योजनाओं की समीक्षा की
- भाड़े के गुंडों का नहीं होता सत्यापन
आरटीओ द्वारा चेकपोस्ट पर भाड़े के गुंडे रखे गए हैं। आरटीओ आरक्षकों के इशारे पर ये आए दिन लोगों के साथ मारपीट एवं अभद्रता करते हैं। हनुमना चेकपोस्ट पर ही बीते तीन महीने के अंतराल में कई घटनाएं हो चुकी हैं। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्य के लिए जाने वालों के साथ भी अवैध रूप से वसूली करने का मामला सामने आया था। जबकि लोग अपने निजी वाहन से जा रहे थे। कई बार शिकायतें किए जाने के बाद भी भाड़े के इन गुंडों का पुलिस द्वारा सत्यापन नहीं किया जा रहा है। कई बार ये मारपीट करते हुए लोगों से मनमानी शुल्क के नाम पर रुपए भी वसूलते हैं। -- चेकपोस्ट में झूमाझटकी की जानकारी सामने आई है। जिन लोगों ने रिपोर्ट की है, उनकी ओर से ही काउंटर में रुपए निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसके सीसीटीवी फुटेज में तथ्य हैं। इस कारण हम थाने पहुंचकर उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। संबंधित लोगों को चोट कहां लगी इसकी जानकारी हमें नहीं है। रवि मिश्रा, निरीक्षक आरटीओ चेकपोस्ट [signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story