रीवा

लखनऊ से रीवा आए कोरोना पॉजिटिव युवक ने यात्री बस और ऑटो में की यात्रा, कई लोगों के संपर्क में आया, कांटेक्ट हिस्ट्री खोजने में जुटा प्रशासन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
लखनऊ से रीवा आए कोरोना पॉजिटिव युवक ने यात्री बस और ऑटो में की यात्रा, कई लोगों के संपर्क में आया, कांटेक्ट हिस्ट्री खोजने में जुटा प्रशासन
x
रीवा जिले के थाना-बिछिया अंतर्गत वार्ड क्रमाकं-44 महाजन टोला में आज दिनांक 16.06.2020 को एक कोरोना पाजिटिव मरीज पाया गया है। इसके साथ जिले

रीवा जिले के थाना-बिछिया अंतर्गत वार्ड क्रमाकं-44 महाजन टोला में आज दिनांक 16.06.2020 को एक कोरोना पाजिटिव मरीज पाया गया है। इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हो गयी है, जिसमें 4 मरीजों का इलाज चल रहा है. उक्त मरीज दिनांक 15.05.2020 को लखनऊ उत्तरप्रदेश से चलकर प्रयागराज-चाकघाट-रीवा पहॅुचा कि तभी लखनऊ से फोन आया कि आप कोरोना पाजिटिव हैं, तब उसके भाई ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।

पदभार लेते ही एक्शन में रीवा कमिश्नर, लापरवाह अधिकारी को दिया दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस, विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

सूचना पर तत्काल चिकित्स्कों की टीम एवं स्थानीय पुलिस पहुॅची और एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु नजदीकी कोरेटांइन सेटंर में कारेटेंइन किया गया। उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीज चाकघाट रीवा से दिनांक 15.06.2020 को समय लगभग 01:40 PM बजे चाकघाट-रीवा-जबलपुर जाने वाली बस में अन्य लगभग 15 सवारियां के साथ बैठकर समय लगभग शाम 04ः00 PM बजे सिरमौर चौराहा रीवा पहुॅचा।

बताया जा रहा है जिस बस में मरीज बैठा था, उसमे बैठे अन्य 15 यात्रियां को वह नहीं जानता है और सिरमौर चौराहा से समय लगभग 04ः00 PM बजे रवाना होकर ई-रिक्शा में चालक के साथ वह अकेला लगभग 04ः15 PM बजे धोबिया टंकी पहुॅचा तथा धोबिया टंकी से लगभग 04ः15 PM बजे दूसरे ई-रिक्शा में एक सवारी के साथ चालक सहित अपने घर लगभग 04ः30 PM बजे महाजन टोला तक पहॅुचा।

मध्यप्रदेश : 1.20 लाख की रिश्वत लेते जनपद पंचायत CEO नपे, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

उक्त मरीज दोनो ई-रिक्शा चालक एवं साथ में बैठे यात्री को नहीं जानता है। कृपया उक्त मरीज के साथ बस एवं ई-रिक्शा में जो भी सवारी यात्रा मे शामिल रहे हैं, उनके बारे में जो कोई भी व्यक्ति पहचानता/जानता हों, तो वह स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचना देवे, ताकि समय रहते उन्हें कारेटेंइन किया जा सके।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story