- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा पहुंचा मानसून,...
रीवा
रीवा पहुंचा मानसून, हुई सीजन की पहली बारिश, गर्मी से मिली राहत
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
x
रीवा. आज मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही रीवा में भी मानसून आ गया है और मानसून की पहली बारिश रविवार को हुई है. बारिश होन
रीवा. आज मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही रीवा में भी मानसून आ गया है और मानसून की पहली बारिश रविवार को हुई है. बारिश होने से मौसम ने भी रुख बदला है. गर्मी से कुछ राहत मिली है.
बता दें मानसून आते ही रीवा में भी बारिश हुई. हांलाकि बारिश बहुत ज्यादा नहीं हुई फिर भी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. रविवार की दोपहर से रीवा संभाग में बारिश जारी है. लोगों ने मानसून का स्वागत किया.
मानसून ने मध्यप्रदेश में दी दस्तक, बैतूल में हुई सीजन की पहली बरसात, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश की चेतावनी
अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, अनूपपुर, हरदा, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतवानी मौसम विभाग ने जारी की है. इसके साथ रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभागों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.
डिप्रेशन में थे सुशांत, इलाज चल रहा था, 6 दिन पहले पूर्व मैनेजर ने भी की थी खुदखुशी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि मध्यप्रदेश में मानसून सेट हो गया है. यह अब साउथ ईस्ट के बैतूल और सिवनी को छूते हुए छत्तीसगढ़ और बिहार से आगे बढ़ रहा है.विंध्य की बेटी अन्नपूर्णा की अदा का कायल हुआ बॉलीवुड, जानिए कैसा रहा मायानगरी तक का सफर
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, InstagramAaryan Dwivedi
Next Story