रीवा

रीवा सांसद का विवादित बयान: लडकियां नशे की गोलियां खा रहीं हैं, महिलाएं चाउमीन खाती हैं जिससे...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
रीवा सांसद का विवादित बयान: लडकियां नशे की गोलियां खा रहीं हैं, महिलाएं चाउमीन खाती हैं जिससे...
x
रीवा. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सांसद ने कहा है की आजकल

रीवा सांसद का विवादित बयान - आजकल महिलाएं चाऊमीन खा रही हैं जिसके चलते बच्चों में कुपोषण होता जा रहा है

रीवा. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सांसद ने कहा है की आजकल महिलाएं चाउमीन खाती हैं इसलिए बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहें हैं. साथ ही उन्होंने कहा की 16-16 साल की लडकियां नशे की गोलियां खा रहीं हैं.

दरअसल, रीवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जनार्दन मिश्रा ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बात कुपोषण की निकली तो जनार्दन मिश्रा ने कुपोषण की कई वजहें गिना दीं. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि आजकल महिलाएं चाऊमीन खा रही हैं जिसके चलते बच्चों में कुपोषण होता जा रहा है. इतना ही नहीं , 16-16 साल की लड़कियां नशे की गोलियां खा रही हैं, शराब पी रही हैं. इससे कुपोषण नहीं होगा तो क्या होगा.

रीवा में ‘COVID-19 के नाम पर महाघोटाला’, करोड़ों की राशि भी डकार गए अधिकारी, अब खुलने लगी पोल

सांसद ने पत्रकारों से कहा की क्या आप नहीं जानते कि कुपोषण क्यों फ़ैल रहा है? इसके लिए सरकार को दोषी ठहराना उचित नहीं है. रीवा में 80 फीसद बच्चे कुपोषित पैदा हो रहें हैं, इसकी बड़ी वजह खान-पान है. कुपोषण केवल सरकारों के प्रयासों से दूर नहीं होगा. हमें और आपको भी आगे आना होगा.

सांसद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में उनकी किरकिरी शुरू हो गई है. वहीँ विपक्षी दलों ने भी उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेत्री कविता पांडेय ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है.

विंध्य की बेटी अन्नपूर्णा की अदा का कायल हुआ बॉलीवुड, जानिए कैसा रहा मायानगरी तक का सफर

ये पहली बार नहीं है कि जनार्दन मिश्रा ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. पूर्व में जनार्दन मिश्रा ने प्रशासन की एक कार्रवाई से नाराज़ होकर आईएएस अधिकारी सभाजित यादव को मंच से जिंदा दफना देने की धमकी दी थी. कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर जनार्दन मिश्रा मीडिया की सुर्खियां बटोर चुके हैं.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story