रीवा

REWA: कोरोना से मुक्त हुए 9 रोगियों का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
REWA: कोरोना से मुक्त हुए 9 रोगियों का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत
x
REWA: कोरोना से मुक्त हुए 9 रोगियों का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत REWA: कोरोना महामारी से ग्रस्त रोगियों का श्यामशाह मेडिकल कालेज

REWA: कोरोना से मुक्त हुए 9 रोगियों का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

REWA: कोरोना महामारी से ग्रस्त रोगियों का श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा तथा जिले के अन्य कोविड सेन्टरों में उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद रोगियों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। रीवा से आज कोरोना से जंग लड़कर जीतने वाले 9 रोगियों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद घर के लिये विदा किया गया।
रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर बसंत कुर्रे पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा तथा पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वस्थ रोगियों पर पुष्प वर्षा करके एवं करतल ध्वनि से इनका स्वागत किया।

लॉकडाउन में भी रीवा कैसे पहुंच रही नशीली कफ सिरप की खेप..शहर का नाम कर रहे बदनाम

इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि रीवा संभाग में कोरोना से अब तक 75 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनमें से 21 रोगी उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। संभाग के सभी अस्पतालों तथा कोविड सेंटरों में रोगियों को उपचार की बेहतर सुविधा एवं देखभाल दी जा रही है। आज मेडिकल कालेज रीवा से चार तथा अस्पताल से पांच रोगी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं।
इन्हें एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर भिजवाया गया है। सभी स्वस्थ रोगियों को दवाएं तथा टानिक दिये गये हैं। उन्हें सात दिनों तक घर में ही रहने तथा स्वास्थ्य रक्षा के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

रीवा: बीच शहर पेट्रोल टंकी के पास भड़की आग, दो कारें जलकर ख़ाक

कमिश्नर ने कहा कि कोरोना से जारी जंग में चिकित्सकों के अथक प्रयास अब रंग ला रहे हैं। रोगियों के स्वस्थ होने का क्रम जारी है। रीवा के साथ-साथ सतना जिले में छ: तथा सीधी जिले में चार रोगी उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। इस अवसर पर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कहा कि जिले में कोविड से संक्रमित रोगियों के उपचार की बेहतर व्यवस्था की गई है।

रीवा में 2, सतना में 7, सीधी में 5 और सिंगरौली में 4 नए मामले, विंध्य में 80 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

रीवा में सभी संक्रमित व्यक्ति बाहर से आये हैं। इनमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। उपचार के लिए भर्ती अधिकांश रोगियों की स्थिति अच्छी है। कोरोना के उपचार के लिये निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार अवधि पूरी होने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित करके घर के लिए विदा किया जायेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार के लिए राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग तथा सबसे बढ़कर स्वास्थ्य विभाग ने सराहनीय योगदान दिया है। अन्य विभागों के अधिकारी भी कोरोना से जारी लड़ाई में बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। स्वस्थ हुए सभी रोगियों ने जिले में उपलब्ध करायी गई स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की है।
कोरोना से जंग जीतकर खुशी-खुशी वापसी कर रहे व्यक्ति ने कहा कि वाहन दुर्घटना का शिकार होने तथा कोरोना से संक्रमित होने के बाद मैंने जीवन की उम्मीद छोड़ दी थी। संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर मुझे मौत के मुंह से खींच लाये। लगभग तीन दिनों के उपचार के बाद ही मेरी हालत बहुत अच्छी हो गई थी। अस्पताल में दवायें, इंजेक्शन, भोजन तथा देखभाल की बहुत अच्छी सुविधा दी गई।

रीवा में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, SGMH में ली अंतिम सांस

इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. एपीएस गहरवार, उप पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, उप संचालक डॉ. एनपी पाठक, सीएमएचओ डॉ. आरएस पाण्डेय, डॉ. पीके लखटकिया, डॉ. मनोज इंदुलकर, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. सुनील अग्निहोत्री तथा अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे। [sigoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story