रीवा

हैदराबाद से निकले युवक की रीवा में ट्रक से गिरने पर दर्दनाक मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:51 AM IST
हैदराबाद से निकले युवक की रीवा में ट्रक से गिरने पर दर्दनाक मौत
x
हैदराबाद से निकले युवक की रीवा में ट्रक से गिरने पर दर्दनाक मौतहैदराबाद में फैले कोरोना महामारी से बचकर गोरखपुर घर के लिए निकला मजदूर की

हैदराबाद से निकले युवक की रीवा में ट्रक से गिरने पर दर्दनाक मौत

हैदराबाद में फैले कोरोना महामारी से बचकर गोरखपुर घर के लिए निकला मजदूर की रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई । वह गोरखपुर जिले खोराबार थाना क्षेत्र अन्तर्गत कैथवलिया का रहने वाला था । हैदराबाद में मजदूरी कर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

औरंगाबाद ट्रेन हादसा: मारे गए लोगों में सभी मज़दूर विंध्य के, एमपी सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

लेकिन कोरोना के दौरान काम बंद तो वहां रहना दुश्वार हो गया । और फिर वह हैदराबाद से घर के लिए निकल पड़ा । रास्ते में ट्रक पर लिफ्ट ले लिया, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रक से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई । वह हैदराबाद से अज्ञात ट्रक पर लिफ्ट लेकर गोरखपुर आ रहा था।

Transfer In Mp: जनता के लाड़ले उज्जैन SP सचिन अतुलकर को भी हटाया, पढ़िए

प्राप्त समाचार के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र छोटी कैथवलिया निवासी सत्येंद्र चौहान उर्फ गोलू 22 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश हैदराबाद में रहकर मजदूरी का काम करता था।लॉकडाउन हो जाने के कारण वह वही फस गया था।काफी दिक्कत होने पर वह घर के लिये पैदल निकल लिया रास्ते मे ट्रक का भी आने के लिये सहारा लिया

[signoff]
Next Story