- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: डॉ सिंहल के...
रीवा: डॉ सिंहल के बेटा-बेटी समेत 27 का सैंपल लिया गया, 47 घरों में हुआ सर्वे
रीवा. रीवा के डॉ राजेश सिंहल दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैलने के बाद से उनसे संपर्क में आए लोगों ने अपना अपना सैंपल देना शुरू कर दिया. कई लोगों ने खुद को क्वारंटाइन भी कर दिया है. अब तक कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक के बेटा-बेटी समेत 27 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. साथ ही कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे के पहले दिन कंटेनमेंट एरिया में 47 घरों का सर्वे किया गया. जिसमें 256 लोगों की हिस्ट्री ली गई. जबकि परिवार से जुड़े 15 लोगों का सैंपल लेने के लिए उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया.
कलेक्टर ने कंटेनमेंट में शुरू कराया सर्वे
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने डॉ सिंहल से मिलने जुलने सहित कंटेनमेंट एरिया में सर्वे शुरू करा दिया है. पहले दिन सर्वे के लिए पहुंची टीम डॉ सिघंल के परिवार के बेटा, बेटी सहित सगे संबंधियों को जांच के लिए जिला अस्पतल भेज दिया.
रीवा: एपिसेन्टर घोषित हुआ डॉ सिंहल का आवासीय क्षेत्र इंदिरा नगर, क्या है प्रशासन की तैयारी, जानिए…
बेटा-बेटी के साथ इन चिकित्सकों का लिया सैंपल
रविवार को डॉ सिंहल से मिलने वाले चिकित्सकों में डॉ. अभिषेक गोस्वामी, डॉ. गुंजन गोस्वामी, डॉ दिनेश कुमार, डा खुशबू, बेटा छितिज, बेटी तनीशा सिंहल समेत 27 लोगों का सैंपल लिया गया है. शेष सर्वे करने वाले परिवारों को घरों में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है. जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर राजेश सिंहल से मिलने जुलने वालों का सर्वे शुरू हो गया है. पहले दिन बेटा छितिज सिघंल, बेटी तनीशा सिंहल सहित 27 लोगों का सैंपल लिया गया है. सर्वे का काम जारी है.
मिलने वालों की अभी नहीं आई रिपोर्ट
नोडल अधिकारी ने बताया कि अभी डॉक्टर से मिलने वालों की रिपोर्ट नहीं आयी है. संभावना है कि आज रिपोर्ट आ जाएगी. उधर, सर्वे के दौरान बारी-बारी से स्क्रीनिंग की टीम सभी परिवारों से सर्दी, जुकाम, बुखार आदि मापदंडों के आधार पर सभी की हिस्ट्री ली और रिपोर्ट तैयार कर मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा है. इधर, प्रशासन ने डॉक्टर से मिलने जुलने वालों की हिस्ट्री के दौरान नर्सिंग होम स्टाफ सहित विंध्या हॉस्पिटल में भी 18 लोगों के मिलने की लिस्ट तैयार की गई है. जिसमें डॉक्टर समेत स्टाफ के लोग शामिल हैं.
पॉजिटिव से दो दिन पहले की रिपोर्ट निगेटिव
जिले में दिल्ली से भेजी गई रिपोर्ट की डिटेल के अनुसार डॉ. सिंहल जिस दिन रीवा से दिल्ली पहुंचे हैं यानी 22 अप्रैल की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि दोबारा 24 अप्रैल को जांच कराई गई. 25 को रिपोर्ट आयी तो पॉजिटिव रही. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बातया दोबारा सैंपल की जांच रिपोर्ट दूसरे दिन पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन को सूचना दी गई. पहली बार जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. साथ में मौजूद पत्नी डॉ रेखा सिंघ की जांच 29 अप्रैल को की जाएगी.
मोहल्ले में पुलिस का कड़ा पहरा, गूंजती रही एम्बुलेंस की आवाज
शहर के वार्ड-12 में डॉ सिघंल के मोहल्ले में सैकड़ो परिवार घरों में कैद हैं. कलेक्टर के द्वारा किए गए कंटेनमेंट एरिया में पुलिस सख्ती के कारण लोगों का घरो से निकलना मुश्किल रहा. पहले दिन सर्वे की गति धीमी रही. बस्ती के लोगों ने सर्वे की टीम बढ़ाए जाने की मांग की है. कई परिवारों को आश्वयक चीजों को लिए परेशान होना पड़ा. मोहल्ले में दिनभर एम्बुलेंस की आवाज गूंजती रही. सर्वे टीम सुबह समदडि़ा होटल में एकत्रित हुई. यहां से अलग-अलग दल कंटेनमेंट एरिया में भेजे गए. मोहल्ले में पूरे दिन अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा.
- हमें Like करें Facebook पर : www.facebook.com/rewariyasat7662
- Join करें Telegram Group : https://t.me/newsrewa