मध्यप्रदेश

रीवा: पेंटीयम प्वाइंट कॉलेज द्वारा टी.सी. के नाम पर छात्रों से माँगा जा रहा 28 हजार रूपए, NSUI ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:13 PM IST
रीवा: पेंटीयम प्वाइंट कॉलेज द्वारा टी.सी. के नाम पर छात्रों से माँगा जा रहा 28 हजार रूपए, NSUI ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन...
x
रीवा: पेंटीयम प्वाइंट कॉलेज द्वारा टी.सी. के नाम पर छात्रों से माँगा जा रहा 28 हजार रूपए, NSUI ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन...

रीवा: पेंटीयम प्वाइंट कॉलेज द्वारा टी.सी. के नाम पर छात्रों से माँगा जा रहा 28 हजार रूपए, NSUI ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन…

रीवा : पेंटीयम प्वाइंट कॉलेज रीवा द्वारा की जा रही धांधली के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने जिला कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को जिस समय प्रवेश दिया गया था उस समय स्कॉलरशिप प्राप्त छात्रों के लिए कहा गया था कि महाविद्यालय द्वारा उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी, बल्कि संस्था द्वारा स्कॉलरशिप से प्राप्त रुपयों से फीस की भरपाई की जाएगी, लेकिन अब पढ़ाई करने के उपरांत जब छात्र टीसी लेने महाविद्यालय पंहुच रहे हैं तो संस्था द्वारा उनसे 28000/- की मांग की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की रीवा के लिए नई सौगात, रीवा से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ के लिए चलेगी ट्रेन…

संस्था की धांधली यहीं पर खत्म नहीं होती प्रवेश दौरान छात्रों से खाली चेक ले लिए गए थे व स्टांप में हस्ताक्षर करा लिए गए थे, जिसके दम पर छात्रों को धमकाया जा रहा है कि 28000/- रुपये जमा करें अन्यथा टीसी नहीं दी जाएगी। अब गरीब छात्र अपनी टीसी के लिए परेशान इंधर उंधर भटक रहे हैं। 15 वर्षों की भाजपा की सरकार में महाविद्यालयों को भी कमाई का जरिया बना दिया गया है, आज आम गरीब आदमी का लड़का शिक्षा से वंचित हो रहा है जिसका मुख्य कारण मध्यप्रदेश में बैठी शिवराज मामा की सरकार है।

मंजूल त्रिपाठी ने कहा कि अगर छात्र छात्राओं को टीसी नहीं दी गई तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल, रामकृष्ण द्विवेदी, रोहित यादव, अभिषेक सिंह, अभीमन्यु पटेल, मधुसूदन सोनी, धीतेन्द्र पटेल, नमो वर्मा, संजय विश्वकर्मा, अरूण चैरसिया, अनिल साहू, सुशीला कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, वैशाली पटेल, हेमा कुशवाहा, रिया कुशवाहा, अरूणा कुशवाहा,साधना कहार, सुभासनी पटेल, गौसिया परवीन, नारेन्द्र कुशवाहा, उदय वर्मा, प्रदुम दहायत, विकास साहू, विकास पटेल एवं अन्य छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

मध्यप्रदेश में एक और क्रूर वारदात: महिला की जीभ, गला और स्तन काटकर घर के बाहर फेंका

नारी सम्मान अभियान: महिला अपराधों के संबंध में बचाव व रोकथाम के लिए विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस ने दी समझाइस : REWA NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story