मध्यप्रदेश

REWA: कांग्रेस की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पांडे ने कहा सीधी की घटना ने लोगो की रूह कंपा दी, अब रेप पीडिता को दिल्ली एम्स भेजने की उठाई माँग..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:13 PM IST
REWA: कांग्रेस की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पांडे ने कहा सीधी की घटना ने लोगो की रूह कंपा दी, अब रेप पीडिता को दिल्ली एम्स भेजने की उठाई माँग..
x
REWA: कांग्रेस की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पांडे ने कहा सीधी की घटना ने लोगो की रूह कंपा दी, अब रेप पीडिता को दिल्ली एम्स भेजने की उठाई

REWA: कांग्रेस की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पांडे ने कहा सीधी की घटना ने लोगो की रूह कंपा दी, अब रेप पीडिता को दिल्ली एम्स भेजने की उठाई माँग..

REWA: सीधी के अमिलिया थाना क्षेत्र में कल जिस तरह से रूह काँपा देने वाली घटना हुई उससे समूचा विंध्यक्षेत्र शर्मसार है. सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला के प्राइवेट पार्ट में सरिया घुसेडं कर कई वार किये गए. वही कविता ने आरोप लगाया की पीड़िता को संजय गांधी अस्पताल में ले जा कर ऐसे गम्भीर हालातों मे पटक दिया गया है ।

महिला कांग्रेस दल कल पीड़िता से मिलने पहुँचा। पीड़िता से मिलकर उसका हाल जाना एवं उसे हर सम्भव मदद का भरोसा तथा उसके हक की लड़ाई लडने का विश्वास दिलाया। महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पांडे ने पीड़िता से मुलाकात की एवं उसका हाल जाना , श्रीमती पांडे से पीड़िता ने अपने साथ घटित दुष्कृत्य घटना के बारे में बताया ।

रीवा: भारत में लांच हुए पहले गोबर पेन्ट से जन अस्मिता कार्यकर्ताओं में हर्ष : लक्ष्मण तिवारी

श्रीमती पांडे ने कहा की विंध्यक्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश और देशभर में आये दिन महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं आम हो गईं हैं, अभी अकेले रीवा में लगातार 7 दिनों मे 7 महिलाओं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटना को कुछ ही दिन हुए थे कि फिर से इन दुष्कर्म अपराधों का ग्राफ़ इतनी तेजी से बढ़ना शर्मनाक है।

विगत दिनों हनुमना में 4 साल की बच्ची के साथ अत्याचार हुआ और फिर सीधी की विधवा महिला के साथ ऐसा दुष्कर्म लगातार शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हम प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग करते हैं कि पीड़िता की अत्यंत गंभीर हालत हो देखते हुए सरकार तरस खाये और महिला को इलाज के लिए तत्काल दिल्ली एम्स रेफर कराए, सेक्शन 164 के तहत सरकार त्वरित कार्यवाही करे।

रीवा: पेंटीयम प्वाइंट कॉलेज द्वारा टी.सी. के नाम पर छात्रों से माँगा जा रहा 28 हजार रूपए, NSUI ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन…

दोषियों को ऐसे घृणित कृत्य के लिए बीच चौराहे पर फाँसी देनी चाहिए। महिला कांग्रेस के दल में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष रमा दुबे, तारा त्रिपाठी जिला महामंत्री , प्रभा सोहगौरा, शहर महामंत्री , सत्या द्विवेदी, ममता सिंह, नेहा सिंह, और बेनजीर अंजुम मौजूद रही.

प्रधानमंत्री मोदी की रीवा के लिए नई सौगात, रीवा से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ के लिए चलेगी ट्रेन…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story