- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवाः यूपी से लाया जा...
रीवाः यूपी से लाया जा रहा था नशे का जखीरा, लगा पुलिस के हाथ, तीन गिरफ्तार...
रीवाः यूपी से लाया जा रहा था नशे का जखीरा, लगा पुलिस के हाथ, तीन गिरफ्तार…
रीवा। जिलें में मादक प्रदार्थो की तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। इस कारोबार को यूपी की नशा गैंग भी चला रही। पुलिस ने तीन नशा कारोबारी को गिरफ्तार करके कोरेक्स नशीला सिरप जब्त किया है। कारोबार में शमिल यूपी के रहने वाले सुबोध पांडे,शिव गुप्ता,विकास मिश्रा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
लग्जरी वाहन से तस्करी
जिले के चाकघाट थाना की पुलिस ने सोहगी पहाड़ पर इनोवा गाड़ी से दो लाख रूपये कीमत की कोरेक्स जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नशा की खेप वाहन से ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस सोहागी पहाड़ में वाहन को रोक कर जांच की तो उसे वाहन से कोरेक्स के 13 काटून हाथ लग गये।
जब शादी के बाद ऐश्वर्या को लोग चिल्लाने लगे इस नाम से..हैरान होकर चिल्लाने लगी फिर…
सीधी ले जा रहे थें कोरेक्स
सोहगी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि कोरेक्स के साथ पकड़े गये तीन लोगो ने बताया कि उक्त कोरेक्स यूपी के प्रयागराज से एमपी के सीधी जिला लेकर जा रहे थे।
पुलिस नशा तस्करो के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर पुलिस कप्तान राकेश सिंह जिले में एंट्री नशा अभियान चला रहे है। उसका नतीजा सामने आ रहा है।