मध्यप्रदेश

रीवा: कागजी वृक्षारोपण मंजूर नहीं पेड़ गिनकर दिखाओ, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:02 PM IST
रीवा: कागजी वृक्षारोपण मंजूर नहीं पेड़ गिनकर दिखाओ, पढ़िए पूरी खबर
x
रीवा: कागजी वृक्षारोपण मंजूर नहीं पेड़ गिनकर दिखाओ, पढ़िए पूरी खबर रीवा . जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एवं प्रबंधक मध्यप्रदेश

रीवा: कागजी वृक्षारोपण मंजूर नहीं पेड़ गिनकर दिखाओ, पढ़िए पूरी खबर

रीवा . जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एवं प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभाग क्रमांक 1 रीवा की उपस्थिति में उप वन मंडलअधिकारी मऊगंज एस यल साकेत की मौजूदगी में रीवा से हनुमाना मनगवां से चाकघाट फोरलेन सड़क मार्ग के दोनों तरफ काटे गए वृक्षों के लकड़ी घोटाले एवं काटे गए वृक्षों के बदले 10 गुने उसी प्रजाति के वृक्ष न लगाने को लेकर वृक्षारोपण घोटाले की जांच होनी थी.
जिस पर जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह अपने पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश खान के साथ मऊगंज उप वनमंडल कार्यालय पहुंचे जहां प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की गैर मौजूदगी में शिव सिंह के बयान दर्ज किए गए.

रीवा में मशीनरी पर कई करोड़ों से ज्यादा का हुआ घोटाला:- पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी

दर्ज बयान दौरान शिव सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं ठेकेदार कंपनी तथा अन्य जिम्मेदार विभागों द्वारा काटे गए वृक्षों की लकड़ी गायब कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है तथा काटे गए वृक्षों के बदले 10 गुना उसी प्रजाति के वृक्ष लगाने थे और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड तार फेंसिंग कर वृक्ष बनने तक उनकी परवरिश करना था लेकिन संबंधित विभागों द्वारा ऐसा नहीं किया गया करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया जिस संबंध में 73 पृष्ठ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए तथा रीवा हनुमना मार्ग वृक्षारोपण का निरीक्षण भी किया गया जहां 25 फ़ीसदी भी वृक्ष नजर नहीं आ रहे.
शिकायतकर्ता शिव सिंह ने जांच अधिकारी के समक्ष यह बात रखी कि दस्तावेज पर विश्वास नहीं है व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है इसलिए रीवा हनुमाना एवं मनगवां चाकघाट सड़क मार्ग वृक्षारोपण घोटाले की जांच पैदल चलकर भौतिक सत्यापन के साथ वीडियोग्राफी कराएं तथा जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें।

मध्यप्रदेश में आई.टी.आई. प्रवेश प्रारंभ, पहले चरण में 7166 बच्चों ने लिया प्रवेश…

मध्यप्रदेश में हुई ऑक्सीजन की कमी, CM SHIVRAJ ने कहा ऑक्सीजन की कमी ने मुझे विचलित कर दिया…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story