मध्यप्रदेश

Rewa : एक सचिव की सेवा समाप्त और एक निलंबित

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
Rewa : एक सचिव की सेवा समाप्त और एक निलंबित
x
रीवा / Rewa : जनपद पंचायत सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौं के सचिव शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद

Rewa : एक सचिव की सेवा समाप्त और एक निलंबित

रीवा / Rewa : जनपद पंचायत सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौं के सचिव शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था एवं खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर को प्रस्तुकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था। सचिव द्वारा प्रतिवेदित वसूली राशि शासन के खाते में जमा नही की गई। जांच की कार्यवाही के दौरान सुनवाई एवं पक्ष समर्थन प्रस्तुत करने हेतु बार बार निर्देशित किया गया तथा सूचना पत्र तामील कराया गया किन्तु सचिव द्वारा उक्त सूचना पत्र लेने से इंकार किया गया एवं जाँच में अनुपस्थित रहें मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर के प्रतिवेदन अनुसार बिना सड़क निर्माण सम्पूर्ण राशि व्यय, जिससे निष्फल व्यय मानते हुए वसूली योग्य है।

यह भी पढ़े : Rewa में दरिंदगी / 6 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उक्त जांच प्रतिवेदन अनुसार स्वप्निल वानखड़े मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में नियम अनुशासन तथा नियंत्रण के प्रावधानों के तहत तत्काल सेवा से पदच्यूत किया गया है।ग्राम पंचायत सचिव संजीव कुमार मिश्र ग्राम पंचायत देवतालाब जनपद पंचायत मउगंज की जनसमस्या निवारण शिविर देवतालाब एवं जनमानस से प्राप्त शिकायतों का स्वप्निल वानखड़े मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा संज्ञान लेते हुए शिकायत के जाँच के निर्देश दिए गए।

मुख्यबाजार में चोरों का ताडंव, कई दुकानों के चटकाये ताले,व्यापारियों में खलबली... : Rewa City News

जाँच प्रतिवेदन एवम स्थल निरीक्षण अनुसार सचिव के विरुद्ध शासकीय कार्यों में लापरवाही था उपेक्षा पूर्ण कार्य, निर्माण कार्यों में अमानक स्तर से निर्माण कार्य, गुणवत्ता विहीन कार्य पाएं गये। श्री मिश्र ग्राम पंचायत देवतालाब जनपद पंचायत मउगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उक्त शिकायत में निर्माण कार्यो में बरती गई अनियमितता एवं कार्य मे लापरवाही एवम स्वच्छाचारिता पर इनके विरुद्ध विभागीय जाँच संस्थित करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मउगंज को जांच अधिकारी एवम खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद मउगंज को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया।निलबंन अवधि में निलंबित सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत मउगंज नियत किया गया।नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।ग्राम पंचायत के सुचारू संचालन हेतु संबंधित रोजगार सहायक प्रमोद मिश्रा ग्राम पंचायत देवतालाब, जनपद पंचायत मउगंज को सचिवीय वित्तीय प्रभार सौंपा जाता है।

Rewa में जारी है मिलावट के खिलाफ अभियान / मिलावटी तथा अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर लगा 7.60 लाख जुर्माना

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story