- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा: लॉकडाउन खुलने के...
रीवा: लॉकडाउन खुलने के बाद फिर संभला बाजार, कहीं मंदी की मार तो कहीं स्थिर बाजार
रीवा: लॉकडाउन खुलने के बाद फिर संभला बाजार, कहीं मंदी की मार तो कहीं स्थिर बाजार
रीवा। लॉकडाउन लगने के 5 महीने बाद बाजार एक बार फिर खुला है ।बाजार में त्यौहार की रौनक धीरे -धीरे दिखने लगी है,लोग घरों से निकल कर खरीददारी करने में जुट हैं, त्यौहार को देखते हुए व्यापारी भी उम्मीद लगाए ग्राहक की राह ताक रहे हैं, उन्हें उम्मीद है त्यौहार आने से व्यापार बढ़ेगा।
लॉकडाउन लगने से टूटी हुई अर्थव्यवस्था की क़मर अब धीरे धीरे फिर सुधर रही है, बाजार में कहीं मंदी तो कहीं उछाल है, कोरोना में भी फर्नीचर की दुकानों के व्यापार में कोई विशेष अंतर नही आया है.
फर्नीचर व्यापारी ने बताया कि त्योहार औऱ शादी का सीज़न आने वाला है ऐसे में व्यापार में कोई गिरावट नही है, लोग अपने घरों में सामना ले जा रहें हैं।
मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल, उमरिया के बाद अब कटनी में हुआ चावल घोटाला, पढ़िए पूरी ख़बर
उन्होंने बताया कि बाजार खुलनें के एक महीनें बाद व्यापार में उछाल है ,तो वही छोटे व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों के व्यापार में गिरावट आई है। गिरावट की वजह दुकानदारों ने लॉकडाउन को मान रहें हैं।
हार्डबेयर ,इलेक्ट्रिक, सेनेट्री, इलेक्ट्रॉनिक, प्लाईवुड , टेंट के व्यापार में मंदी है।
इन व्यापारियों को त्यौहार नजदीक आने पर व्यापार में सुधार होने की उम्मीद नज़र आ रही है।
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे