मध्यप्रदेश

रीवा मेरे दिल में बसता है, इसके विकास के होंगे पूरे प्रयास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:15 PM IST
रीवा मेरे दिल में बसता है, इसके विकास के होंगे पूरे प्रयास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
x
रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा शहर के विकास के लिये बनाये गये पांच वर्षीय प्लान का अ

रीवा शहर को स्वच्छता रैंकिंग में 50 बड़े शहरों में शामिल करने का प्रयास करें, नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के विकास का रोडमैप बनायें - मुख्यमंत्री

रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा शहर के विकास के लिये बनाये गये पांच वर्षीय प्लान का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि रीवा मेरे दिल में बसता है। रीवा तेजी से विकसित होता हुआ शहर है। इसके विकास के पूरे प्रयास होंगे। शहर में बाईपास तथा रिंगरोड का विकास करें जिससे शहर में जनसंख्या का दबाव घटे। रीवा अत्यंत गौरवशाली शहर है। इसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं। पिछले 15 वर्षों में हुए विकास के कार्यों से रीवा की तस्वीर तेजी से बदल रही है। रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी-सिंगरौली मार्ग निर्माण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनायें। नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों के साथ-साथ आम जनता का भी इसमें जुड़ाव आवश्यक है। जब हर रीवा वासी शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास करेगा तभी शहर स्वच्छ बनेगा। रीवा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 बड़े शहरों में शामिल कराने का प्रयास करें। नगर निगम की तरह नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिये पांच वर्षीय कार्य योजना बनायें जिससे इनका सुनियोजित विकास हो सके। रीवा के आसपास लघु उद्यमों तथा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के भी प्रयास करें।

रीवा मेरे दिल में बसता है, इसके विकास के होंगे पूरे प्रयास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम करों की वसूली पर ध्यान दे। जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवायें मोबाइल फोन से तत्काल देने की व्यवस्था करें। शहर के विकास के साथ-साथ यहां के गरीबों के आवास, रोजगार तथा समग्र विकास पर भी ध्यान दें। रीवा में सुपारी के खिलौने बनाये जाते हैं। इसका बड़े पैमाने पर निर्माण तथा ब्राांडिंग करें। रीवा में आधुनिक आईटीआई का निर्माण कराया जा रहा है। यहां सिंगापुर के सहयोग से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे निकले शत-प्रतिशत बच्चों को रोजगार मिलेगा।

दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री, कचरा संयंत्र प्लांट का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें। शहर तथा जिले के माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्हें जेल भेजने, अवैध निर्माण तोड़ने तथा सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही करें।

शराब माफिया, ड्रग माफिया, भू माफिया सहित सभी अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दें। अपराधी किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। इसके साथ-साथ सुशासन पर ध्यान दें। आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो इसकी व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

PRESIDENT’S POLICE MEDAL 2021 : MP के 16 अफसरों को अवार्ड, DTC-सतना SP को वीरता पुरष्कार, रीवा लोकायुक्त एसपी को सराहनीय सेवा पदक

नगर निगम की प्रस्तावित कार्य योजना के संबंध में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया श्री के.पी. त्रिपाठी, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति तथा जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह ने उपयोगी सुझाव दिये।

बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने नगर निगम की पांच वर्षीय कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी यातायात व्यवस्था, रोजगार मूलक योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रीवा : पहले फोटो खिंचवाया फिर फोटोग्राफर का गला रेतने लगे, मौके पर पहुंच गई पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story