- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा कमिश्नर का कोविड...
रीवा कमिश्नर का कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान, कह डाला कुछ ऐसा, पढ़िए...
रीवा कमिश्नर का कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान, कह डाला कुछ ऐसा, पढ़िए…
रीवा . प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ हो रहा है। प्रथम चरण में संभाग के 34 हजार 218 स्वास्थ्य कर्मियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड के टीके लगाये जायेंगे। रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में कोविड टीकाकरण की समीक्षा की।
कमिश्नर ने कहा कि सभी कलेक्टर कोविड टीकाकरण तैयारियों की व्यक्तिगत रूचि लेकर समीक्षा करें। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का कठोरता से पालन करते हुए टीकाकरण की व्यवस्था करें। टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना से बचाव के सभी उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
सूटबूट पहनकर दूल्हा मंदिर के दरवाजे पर करता रहा इंतजार, आभूषण, कपड़े लेकर चंपत हुई दुल्हन : REWA NEWS
कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवायें। इसके फोटो भी अनिवार्य रूप से जारी करायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी टीकाकरण केन्द्रों में प्रतिदिन टीकाकरण की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराकर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
कमिश्नर ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन विशेष वायुयान से 13 जनवरी को शाम 6 बजे जबलपुर पहुंच गई है। इसे संभागीय वैक्सीन भण्डार रीवा में सुरक्षित भण्डारित कराकर जिलों को 14 जनवरी को वितरण किया जायेगा। प्रथम चरण के टीकाकरण के लिये रीवा जिले को 14 हजार 780, सतना को 13 हजार 820, सीधी को 7 हजार 820 तथा सिंगरौली को 5 हजार 550 डोज दी जा रही है। इनका उपयोग केवल प्रथम चक्र के लिये होगा।
द्वितीय चक्र के टीकाकरण के लिये पुन: वैक्सीन प्रदान की जायेगी। जिन कर्मचारियों का सत्यापन हो जाये उन्हें ही कोविड के टीके लगायें। टीका लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक विश्राम कक्ष में रखें। यदि टीका लगवाने वाले को किसी तरह की छोटी-मोटी परेशानी होती है तो तैनात चिकित्सा दल तत्काल उनकी सहायता करे।
कमिश्नर ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक रीवा को कोरोना वैक्सीन के परिवहन, भण्डारण तथा टीकाकरण केन्द्रों में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि एक टीकाकरण केन्द्र में दिन भर में लगभग 100 व्यक्तियों को टीके लगेंगे। इसकी जानकारी ऑनलाइन दर्ज करने के लिये भी कर्मचारी तथा कुशल कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात रखें।
टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा तथा सूचीबद्ध सभी कर्मचारियों को टीके लगने तक जारी रहेगा। इसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण केन्द्रवार कार्यक्रम तैयार कर दें। निजी चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ को भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तैनात शासकीय टीकाकरण दल द्वारा कोविड के टीके लगाये जायेंगे। टीके लगाने के बाद उपयोग की गई सिरिंज तथा वैक्सीन की खाली शीशियों को सीलबंद करके उनका प्रोटोकाल के अनुसार निपटान करायें।
रीवा: करोड़ो का आसामी निकला मंडी इंस्पेक्टर, लोकायुक्त कर रही सम्पत्ति की जांच..
कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि कोविड से बचाव के लिये दी जा रही वैक्सीन के संबंध में विभिन्न समुदायों के धर्म गुरूओं के साथ बैठक करके उनकी ओर से टीकाकरण की अपील जारी करायें। कोविड से बचाव के लिये सबसे कारगर कोविड टीकाकरण ही है। सभी स्वास्थ्य कर्मी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्भय होकर कोविड के टीके लगवायें।
कमिश्नर ने मेडिकल कालेज के प्रभारी डीन डॉ. मनोज इंदुलकर को मेडिकल कालेज के सभी विद्यार्थियों को भी कोरोना के टीके लगाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया, आयुक्त नगर निगम सतना अमनवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. आरपी पटेल, उप संचालक डॉ. एनपी पाठक, उप संचालक डॉ. संजीव शुक्ला तथा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रीवा: भारत में लांच हुए पहले गोबर पेन्ट से जन अस्मिता कार्यकर्ताओं में हर्ष : लक्ष्मण तिवारी
प्रधानमंत्री मोदी की रीवा के लिए नई सौगात, रीवा से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ के लिए चलेगी ट्रेन…