- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवाः कलेक्ट्रेट...
रीवाः कलेक्ट्रेट कर्मचारी की करतूत, युवती को शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप..
रीवाः कलेक्ट्रेट कर्मचारी की करतूत, युवती को प्यार का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप..
रीवा। पहले प्यार और फिर शारीरिक संबंध अब विवाह से इंकार करने पर पीड़ित महिला पहुची थाना और आरोपित के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत। महिला के आवेदन पर पुलिस आरोपित के खिलाफ आपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
महिला ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व रीवा में रहने वाले धमेन्द्र मिश्रा नामक युवक से उसकी जान-पहचान फेसबुक में हुई थी। वह अपनी बातों से उसका दिल जीत लिया और विवाह करने की बात कह कर उसका दैहिक शोषण करता रहा। महिला के होष उस समय उड़ गये जब वह विवाह करने से इंकार कर दिया। नाराज महिला ने अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
रीवा में नवजात का कटा सिर देखकर हैरान हुए ग्रामवासी …
पति की जगह प्रेमी पर किया भरोसा
25 वर्षीय महिला ने बताया कि वह शादी-शुदा थी,लेकिन पति के बर्ताव से वह खफा रहती थी। इसी बीच फेसबुक पर धर्मेन्द्र से उसकी जान पहचान हो गई। उसकी बातें इतना उसे प्रभावित कर दी वह शहडोल से रीवा में आकर उसके पास रहने लगी थी। आरोपित कलेक्ट्रेट का कम्प्यूटर ऑपरेटर बताया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।
परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में टैक्स और जुर्माने की रकम वसूली : REWA NEWS
सिंगरौलीः प्रेमिका के चाहत में पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, हर किसी की कांप गई रूह…