मध्यप्रदेश

रीवा अपर कलेक्टर इला तिवारी का तबादला, उमरिया में जिपं सीईओ का दायित्व मिला

रीवा अपर कलेक्टर इला तिवारी का तबादला, उमरिया में जिपं सीईओ का दायित्व मिला
x

रीवा अपर कलेक्टर इला तिवारी का तबादला, उमरिया में जिपं सीईओ का दायित्व मिला

मध्यप्रदेश सरकार ने 4 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसमें रीवा में लंबे समय से पदस्थ अपर कलेक्टर इला तिवारी का भी तबादला कर दिया गया है.

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को 4 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों (State Administrative Officers) के तबादले किए हैं. जिसमें रीवा में लंबे समय से पदस्थ अपर कलेक्टर इला तिवारी (ILA TIWARI) का भी तबादला कर दिया गया है. इला तिवारी को उमरिया जिला पंचायत सीईओ (CEO) का दायित्व सौंपा गया है.

एमपी गवर्नमेंट ने राज्य के 4 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. उपसचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश दिनांक 13.09.2021 के अनुसार रीवा में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ श्रीमती इला तिवारी को उमरिया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है. जबकि संयुक्त कलेक्टर रीवा शैलेन्द्र सिंह को अपर कलेक्टर रीवा का दायित्व सौंपा गया है.

इनके साथ ही संयुक्त कलेक्टर रतलाम मोहनलाल आर्य को अपर कलेक्टर रतलाम बनाया गया है, जबकि अपर कलेक्टर रतलाम श्रीमती जमना भिड़े को जिला पंचायत सीईओ रतलाम का दायित्व सौपा गया है.


रीवा अपर कलेक्टर इला तिवारी का तबादला



Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story