- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Railway News: एमपी के...
Railway News: एमपी के रेल यात्रियों को राहत, अब रिजर्वेशन के लिए धूप में नहीं खड़े रहना पड़ेगा
रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें रिजर्वेशन के लिए धूप में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा डिजिटल टोकन सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। डिजिटलाइजेशन की वजह से रेल यात्रियों को राहत मिल सकेगी। उनके समय की बचत के साथ ही अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शुरू हुआ डिजिटल टोकन सिस्टम
एमपी इंदौर के मुख्य रिजर्वेशन ऑफिस में अब डिजिटल टोकन सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है। इस नई व्यवस्था के तहत वहां पर एक स्क्रीन लगाई गई है। रिजर्वेशन कराने आए यात्रियों को स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद वह डिजिटल टोकन ले सकेंगे। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद रेलवे की ओर से संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक लिंक आ जाती है। जिसके माध्यम से यह पता चल जाता है कि उसका नंबर कब आएगा। ऐसे वह समय अनुसार अपने अन्य कार्य भी निपटा सकता है उसे लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। टोकन के माध्यम से वह नंबर आते ही आसानी से रिजर्वेशन प्राप्त कर सकेगा।
रेल यात्रियों को होगी सुविधा
इसके पूर्व लोगों को टोकन लेकर काफी देर तक रिजर्वेशन के लिए इंतजार करना पड़ता था। लोगों में खड़े रहने की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियां भी होती थीं। डिजिटल टोकन ने रेल यात्रियों की इस परेशानी को समाप्त कर दिया है। टैक्स्ट मैसेज में आई लिंक के माध्यम से लोग यह देख लाइव देख सकेंगे कि वर्तमान समय पर कितने नंबर का रिजर्वेशन चल रहा है। ऐसे में वह लाइन में न लगकर अपने दूसरे कार्यों को भी निपटा सकता है। रिजर्वेशन के लिए यात्रियों के मोबाइल पर आए एसएमएस को काउंटर पर दिखाकर टिकट बुक कराए जा सकेंगे।
इनका कहना है
इस संबंध में पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के मुताबिक डिजिटल टोकन से यात्री टैक्स्ट मैसेज में आई लिंक के जरिए यह लाइव देख सकेंगे कि अभी कितने नंबर के रिजर्वेशन हो रहे हैं और उनका नंबर तक तक आएगा। जबकि पूर्व में मैनुअली टोकन दिए जाते थे और बोर्ड में दर्शाए गए नंबरों को देखकर यात्री अपने नंबर का अंदाजा लगाते थे। किंतु अब डिजिटल टोकन के माध्यम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।